ETV Bharat / bharat

IT Raid in Rajasthan : गहलोत के मंत्री उदयलाल आंजना के ठिकानों पर दूसरे दिन भी कार्रवाई, कंपनी से जुड़े कई अधिकारियों से पूछताछ - IT Raid in Udaipur

IT Raid in Udaipur, उदयपुर में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना की कई ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी है. ये कार्रवाई इनकम टैक्स मुम्बई की टीम की ओर से की जा रही है. आंजना की कंपनी से जुड़े कई अधिकारियों से आईटी की टीम पूछताछ कर रही है.

IT action against Udaylal Anjana
मंत्री के ठिकानों पर कार्रवाई जारी
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 2:05 PM IST

उदयपुर. राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के उदयपुर स्थित ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. शहर के फतेहपुरा स्थित एक फर्म व अन्य ठिकानों पर ये कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान आयकर विभाग के कई अधिकारी दस्तावेजों की जांच करने में जुटे हुए हैं. इससे पहले शनिवार को भी मंत्री उदयलाल आंजना की फर्म पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी.

कंपनी में ज्यादातर आंजना के रिश्तेदार : अब तक की जानकारी के मुताबिक मंत्री उदयलाल आंजना की यह फर्म सड़क निर्माण से जुड़ी हुई है. यह कंपनी नेशनल हाईवे से जुड़े कामकाज करती है. इनकम टैक्स मुम्बई की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए फतेहपुर स्थित दफ्तर पर ये कार्रवाई की है. बता दें कि जिस कंपनी पर ये कार्रवाई हुई है वो 500 करोड़ से ज्यादा सालाना टर्न ओवर की कंपनी है. इस कंपनी में ज्यादातर आंजना के रिश्तेदार हैं. आयकर विभाग के अधिकारी आंजना की कंपनी से जुड़े आधा दर्जन अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं.

पढ़ें : Rajasthan assembly Election 2023: ईडी की कार्रवाई के बीच डोटासरा समर्थकों से बोले- मुझे कोई तकलीफ नहीं, करने दें इन्हें इनका काम

6 गाड़ियों में पहुंची टीम : शहर के सुखाड़िया सर्किल के पास न्यू फतहपुरा स्थित आंजना के ऑफिस में करीब 6 गाड़ियों में टीम पहुंची है. टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी और पुलिस जवान भी मौजूद हैं. फिलहाल, इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार पर आक्रामक नजर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा था कि संवैधानिक संस्थाओं का केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है. इससे पहले ईडी टीम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित कार्यालय पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर सवाल खड़े किए थे. अब राज्य सरकार के एक और मंत्री के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई हुई है, जिससे कांग्रेस पार्टी के नेताओं में रोष है.

उदयपुर. राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के उदयपुर स्थित ठिकानों पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है. शहर के फतेहपुरा स्थित एक फर्म व अन्य ठिकानों पर ये कार्रवाई की जा रही है. इस दौरान आयकर विभाग के कई अधिकारी दस्तावेजों की जांच करने में जुटे हुए हैं. इससे पहले शनिवार को भी मंत्री उदयलाल आंजना की फर्म पर आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी.

कंपनी में ज्यादातर आंजना के रिश्तेदार : अब तक की जानकारी के मुताबिक मंत्री उदयलाल आंजना की यह फर्म सड़क निर्माण से जुड़ी हुई है. यह कंपनी नेशनल हाईवे से जुड़े कामकाज करती है. इनकम टैक्स मुम्बई की टीम ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए फतेहपुर स्थित दफ्तर पर ये कार्रवाई की है. बता दें कि जिस कंपनी पर ये कार्रवाई हुई है वो 500 करोड़ से ज्यादा सालाना टर्न ओवर की कंपनी है. इस कंपनी में ज्यादातर आंजना के रिश्तेदार हैं. आयकर विभाग के अधिकारी आंजना की कंपनी से जुड़े आधा दर्जन अधिकारियों से पूछताछ कर रहे हैं.

पढ़ें : Rajasthan assembly Election 2023: ईडी की कार्रवाई के बीच डोटासरा समर्थकों से बोले- मुझे कोई तकलीफ नहीं, करने दें इन्हें इनका काम

6 गाड़ियों में पहुंची टीम : शहर के सुखाड़िया सर्किल के पास न्यू फतहपुरा स्थित आंजना के ऑफिस में करीब 6 गाड़ियों में टीम पहुंची है. टीम के साथ महिला पुलिसकर्मी और पुलिस जवान भी मौजूद हैं. फिलहाल, इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के नेता केंद्र सरकार पर आक्रामक नजर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोलते हुए कहा था कि संवैधानिक संस्थाओं का केंद्र सरकार दुरुपयोग कर रही है. इससे पहले ईडी टीम ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर और सीकर स्थित कार्यालय पर कार्रवाई की थी, जिसके बाद कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर सवाल खड़े किए थे. अब राज्य सरकार के एक और मंत्री के यहां आयकर विभाग की कार्रवाई हुई है, जिससे कांग्रेस पार्टी के नेताओं में रोष है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.