नागपुर: महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के नागपुर स्थित घर और शिक्षण संस्थानों पर आयकर विभाग की टीम की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही. इसके अलावा शहर के एक होटल में भी आयकर विभाग ने दबिश दी है. इसके साथ ही आईटी विभाग ने अनिल देशमुख के शिक्षण संस्थानों पर भी छापेमारी कार्रवाई की है. इस दौरान कई अहम दस्तावेज बरामद किए. आयकर विभाग की कार्रवाई अभी जारी है.
छापेमारी कार्रवाई में किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसलिए इनकम टैक्स विभाग ने अपनी टीम को नागपुर में देशमुख की साईं शिक्षण संस्था के कार्यालय में ट्रांसफर कर दी है. जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारी साईं शिक्षण संस्था के कार्यालय में दस्तावेजों के साथ-साथ वित्तीय लेनदेन की जांच कर रहे हैं.
पढ़ें: आयकर विभाग ने महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख से संबंधित ठिकानों पर की छापेमारी
आयकर विभाग ने शुक्रवार को अनिल देशमुख के नागपुर, काटोल और मुंबई स्थित आवासों पर छापेमारी की थी. अधिकारियों ने अनिल देशमुख के बेटे और जिला परिषद सदस्य सलिल देशमुख के फ्लैटों पर भी छापेमारी की.