समस्तीपुर : दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए पाकिस्तान के दो आतंकवादियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल (Samastipur Railway Division) अलर्ट पर है. खबर है कि आरडीएक्स (RDX) का इस्तेमाल कर ब्लास्ट की साजिश रची गई है. जानकारी के अनुसार, रेल पुल और ट्रैक को निशाना बनाया जा सकता है. इस संबंध में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के मंडल सुरक्षा आयुक्त ए. के. लाल ने आतंकी कार्रवाई को लेकर 13 जिलों के एसपी सहित रेल पुलिस को अलर्ट रहने का आदेश जारी किया है.
इस मामले में बीते 18 सितंबर को आरपीएफ के मंडल सुरक्षा आयुक्त ए. के. लाल ने समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, सुपौल, मोतिहारी, बेतिया, मुजफ्फरपुर, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया एसपी सहित रेल पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरपुर और कटिहार को पत्र जारी किया गया है. इसमें मंडल सुरक्षा आयुक्त ने अपने स्तर से सुरक्षात्मक कार्रवाई करते हुए अपने अधीनस्थ अधिकारियों और थानाध्यक्ष को निगरानी रखने का निर्देश दिया है.
![मंडल सुरक्षा आयुक्त ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पत्र जारी किया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/br-pat-01-rpf-alart_20092021181236_2009f_1632141756_332.jpg)
पढ़ें : आतंकियों से बरामद कार खोलेगी ISI का राज, ATS खंगाल रही CCTV फुटेज
रेलवे सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त के जारी पत्र में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस ने दो ISI पाकिस्तानी आतंकी को पकड़ा है. इनके हवाले से पता चला है कि देश के विभिन्न जगहों पर पुल-पुलिया, रेलवे ट्रैक, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर आरडीएक्स का प्रयोग कर विस्फोट करने की मंशा है. ऐसे में रेलवे सुरक्षा बल की यह कोशिश है कि किसी तरह की भी घटना नहीं घटे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करें.
इस निर्देश के बाद आरपीएफ की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता किया जा रहा है. क्योंकि, त्योहारों का मौसम शुरू हो रहा है. ऐसे में लोगों की ट्रेन से आवाजाही काफी अधिक बढ़ जाती है. भीड़भाड़ होने की स्थिति में सुरक्षा में चूक का फायद देश विरोधी ताकत में जुटे आतंकी संगठन उठा सकते हैं. इसलिए पहले ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम हो जाए ताकि किसी भी तरह की चूक से बचा जा सके.