कोलकाता : तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी मंगलवार को बहरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचीं. केवल बहरामपुर ही नहीं बल्कि पूरे मुर्शिदाबाद जिले को कांग्रेस नेता अधीर चौधरी का गढ़ माना जाता है.
जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने चौधरी के बारे में एक भी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया. बल्कि उन्होंने शुभेंदु सहित बीजेपी नेतृत्व पर निशाना साधना पसंद किया. वह कभी मिस्टर अधीर को 'मिर्जफर' कहती थीं और कभी उन्हें 'गाय चोर' कहती थीं. उन्हीं अधीर चौधरी का नाम उनके भाषण में एक बार भी नहीं आया. इसके बाद बंगाल की राजनीति में अटकलों का दौर शुरू हो गया है.
यह भी पढ़ें-मोदी MSP को कानूनी हैसियत दिलवाना चाहते थे, पर अब चुप्पी साध ली : हरसिमरत कौर
तो क्या यह मान लेना चाहिए कि तृणमूल सुप्रीमो ने कांग्रेस के साथ गठबंधन का रास्ता खुला रखा है?