श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार ने गुजरात कैडर की आईपीएस अधिकारी सारा अफजल अहमद रिजवी (Sara Afzal Ahmed Rizvi) को जम्मू कश्मीर पुलिस मुख्यालय में पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) के पद पर तैनात किया गया है. इस संबंध में प्रदेश के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
आदेश के मुताबिक 'सारा रिजवी, आईपीएस (आरआर: 2008) को तत्काल प्रभाव से पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रशासन), पुलिस मुख्यालय, जम्मू-कश्मीर के रूप में तैनात किया गया है।' अधिकारी रिजवी (गुजरात, 2008) को इस महीने की शुरुआत में गुजरात कैडर से केंद्रशासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में इंटर-कैडर प्रतिनियुक्ति दी गई है.
39 वर्षीय रिजवी गुजरात पुलिस में एकमात्र मुस्लिम महिला आईपीएस अधिकारी थीं. मुंबई में जन्मी सारा एक शिक्षित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता अफजल अहमद विज्ञान स्नातक हैं और माता निगार रिजवी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं. उनके भाई वसीफ रिजवी सऊदी अरब में कार्यरत एक सिविल इंजीनियर हैं और बहन समीरा दुबई में स्थित कंप्यूटर विज्ञान स्नातक हैं. सारा ने 2008 में आरपीएफ में प्रशिक्षु सहायक सुरक्षा आयुक्त मनूर खान से शादी की थी.
ये भी पढ़ें - जम्मू कश्मीर : श्रीनगर, अनंतनाग और कुलगाम के कई स्थानों पर पुलिस का छापा