मुंबई : मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह (Former Mumbai police commissioner Param Bir Singh) ने बुधवार को कहा कि वह चंडीगढ़ में हैं और जल्द ही मुंबई आएंगे. सिंह को मुंबई की एक अदालत ने 'भगोड़ा' घोषित किया है. महाराष्ट्र में जबरन वसूली के कई मामलों का सामना कर रहे आईपीएस अधिकारी ने समाचार चैनलों को बताया कि वह चंडीगढ़ में हैं.
पत्रकार ने जब सिंह से पूछा कि क्या वह (पुलिस या अदालत के समक्ष) आत्मसमर्पण करेंगे तो उन्होंने कहा कि उन्होंने अगले कदम को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया है. सिंह बुधवार शाम सोशल मीडिया ऐप 'टेलीग्राम' पर सामने आए, लेकिन बाद में उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट कर दिया.
ये भी पढ़ें - मुंबई के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के घर पर चिपकाया गया 'भगोड़े' का नोटिस
मुंबई पुलिस आयुक्त के पद से स्थानांतरण और महाराष्ट्र के तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सिंह इस साल मई से काम पर नहीं आए हैं.
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह बुधवार को एक बार फिर चांदीवाल आयोग के सामने पेश नहीं हुए. एक सदस्यीय जांच आयोग सिंह के महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच कर रहा है. आयोग के समक्ष पेश हुए सिंह के वकीलों ने कहा कि देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप विश्वसनीय सूचना पर आधारित हैं. उन्होंने आगे कहा कि सिंह के पास मामले में साझा करने के लिए कोई और सबूत नहीं है और इसलिए वह कैमरे के सामने गवाही नहीं दे पाएंगे.
(एक्सट्रा इनपुट एजेंसी)