रायपुर : छत्तीसगढ़ की युवा IPS अधिकारी अंकिता शर्मा देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निवर्हन करने के साथ-साथ भविष्य के अधिकारियों का भी मार्गदर्शन कर रही हैं. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीएसपी कोतवाली पद पर पदस्थ अंकिता शर्मा दुर्ग के छोटे से गांव से हैं, जिन्होंने आईपीएस जैसी कठिन परीक्षा में सफल होकर पुलिस विभाग में अपनी अलग पहचान बनाई. साथ ही काम से भी वे अपने डिपार्टमेंट का नाम रोशन कर रही हैं.
अंकिता उन छात्रों की मदद कर रही हैं, जो UPSC प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं. IPS अंकिता हफ्ते में एक दिन अपनी व्यस्त दिनचर्या में सुबह 11 से दोपहर एक के बीच छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का निराकरण करती हैं.
ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए अंकिता शर्मा कहती हैं कि जिस तरह से वे तमाम कठिनाइयों के बाद आईपीएस में सेलेक्ट हुई हैं, वो परेशानी कोई और न झेले. अंकिता बताती हैं कि आईपीएस परीक्षा के वक्त उनका मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं था, लेकिन आज वे अपने तजुर्बे से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों की मदद कर रही हैं.
पढ़ें : हम मजबूर: गोद में बच्चा और पैरों में घाव लिए फिर से घर छोड़कर निकले मजदूर
'कोई गाइडेंस करने वाला नहीं था'
आईपीएस अंकिता शर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उन्हें यूपीएससी की पढ़ाई या आईपीएस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, इस वजह से यूपीएससी की तैयारी करते समय उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसलिए वे अब कोशिश कर रही हैं कि उन्हें जितनी परेशानी हुई है, आगे किसी और को ना हो. इस वजह से वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों की क्लासेस ले रही हैं.
इंस्टाग्राम पर क्लास की जानकारी
आईपीएस अंकिता शर्मा ने एक अनूठी पहल शुरू की है. आईपीएस अंकिता शर्मा ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट कर लिखा था कि जो युवा UPSC की तैयारी कर रहे हैं, अगर उन्हें किसी सहायता की जरूरत पड़े, तो वे रविवार सुबह 11 से दोपहर एक के बीच आजाद चौक थाना में मिल सकता है. ऐसा करने का उद्देश्य प्रतियोगी बच्चों की हेल्प करना था. इस मैसेज के बाद आईपीएस अंकिता शर्मा को कई छात्रों का फोन आया. तब से हर रविवार को उनके ऑफिस में यूपीएससी की पढ़ाई के लिए छात्र मार्गदर्शन लेने पहुंचते हैं.
पढ़ें : सौंदर्यीकरण पड़ा भारी: घाट टूटने से कपड़े धोने वाले परेशान, अब पेट पालना भी हुआ मुश्किल
आईपीएस की क्लास में 20 से 30 छात्र
आईपीएस अंकिता शर्मा UPSC की पढ़ाई के लिए रविवार सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक की क्लासेस लेती हैं. इस क्लास को अटेंड करने के लिए करीब 20 से 30 छात्र ऑफिस पहुंचते हैं. अंकिता तैयारी कर रहे छात्रों को ज्यादा से ज्यादा बुक पढ़ने की सलाह देती हैं.
अंकिता शर्मा सबकी इंस्पिरेशन
UPSC की तैयारी कर रहे छात्रों ने बताया कि आईपीएस अंकिता शर्मा सबकी इंस्पिरेशन है. उन्हें इस क्लास से काफी मदद मिल रही है. नेट को लेकर काफी कंफ्यूजन था, लेकिन आईपीएस अंकिता की क्लास अटेंड करने के बाद उन्हें काफी हद तक परेशानियों का हल मिला. छात्रों ने बताया कि किसी भी समस्या के लिए पहले बुक पढ़ना शुरू करें, क्योंकि बुक में हर सवालों का जवाब होता है. साथ ही परीक्षा में पूछे जाने वाले सवाल भी बुक से ही आते हैं. छात्रों ने ये भी बताया कि सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म को लेकर उन्हें काफी परेशानी थी जो अब दूर हो गई है.