ETV Bharat / bharat

नौशेरा एलओसी पर घुसपैठिए को मारी गोली, घायल हालत में जवानों ने पकड़ा

author img

By

Published : Aug 21, 2022, 3:29 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 10:50 PM IST

राजौरी के नौशेरा सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे व्यक्ति को जवानों ने गोली मार दी. इसमें वह घायल हो गया. संदिग्ध व्यक्ति का नाम तबरीक हुसैन बताया जा रहा है.

intruder was shot at and got injured near LOC
नौशेरा एलओसी पर घुसपैठिए को मारी गोली

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को थल सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के सहर मकरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा की पहरेदारी कर रहे सेना के जवानों को किसी घुसपैठिये की संदिग्ध गतिविधि नजर आई और उन्होंने उसे ललकारा, तब वह भागने लगा.

असलम ने कहा, 'इस पर घुसपैठिये पर गोली चलाई गई, जिसमें वह घायल हो गया और उसे पकड़ा लिया गया. उसका स्थानीय सैन्य अस्पताल में उपचार कराया गया और अब उसे राजौरी में सेना के अस्पताल ले जाया गया है.' उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एवं घुसपैठिये से पूछताछ बाद में की जाएगी हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर निवासी 32 वर्षीय तबरीक हुसैन के रूप में की है. सूत्रों के मुताबिक, हुसैन के पास से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है और वह नियंत्रण रेखा पार करने का प्रयास क्यों कर रहा था, पूछताछ के बाद ही इसका पता चल पाएगा.

बताया जा रहा है कि तबरीक आईएसआई समर्थित है और वह 2 साल तक इंटेलिजेंस के लिए काम कर चुका है. इस दौरान उसे दुश्मन की जानकारी हासिल करने और पकड़े जाने पर कहानी बनाने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया था. साथ ही तबरीक ने भीमबेर में लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षण शिविर में एक गाइड के रूप में 06 सप्ताह का प्रशिक्षण भी लिया था. पकड़े जाने के दौरान वह ड्रग्स के प्रभाव में था. साथ ही वह किसी को आवाज देते हुए चिल्ला रहा था कि, 'मैं मारने के लिए आया था, मुझे धोखा दे दिया, भाईजान मुझे यहां से निकालो.' फिलहाल उसके ठिकाने का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के बडगाम ग्रेनेड हमला मामले में दो संदिग्ध गिरफ्तार

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को थल सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के सहर मकरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा की पहरेदारी कर रहे सेना के जवानों को किसी घुसपैठिये की संदिग्ध गतिविधि नजर आई और उन्होंने उसे ललकारा, तब वह भागने लगा.

असलम ने कहा, 'इस पर घुसपैठिये पर गोली चलाई गई, जिसमें वह घायल हो गया और उसे पकड़ा लिया गया. उसका स्थानीय सैन्य अस्पताल में उपचार कराया गया और अब उसे राजौरी में सेना के अस्पताल ले जाया गया है.' उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एवं घुसपैठिये से पूछताछ बाद में की जाएगी हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर निवासी 32 वर्षीय तबरीक हुसैन के रूप में की है. सूत्रों के मुताबिक, हुसैन के पास से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है और वह नियंत्रण रेखा पार करने का प्रयास क्यों कर रहा था, पूछताछ के बाद ही इसका पता चल पाएगा.

बताया जा रहा है कि तबरीक आईएसआई समर्थित है और वह 2 साल तक इंटेलिजेंस के लिए काम कर चुका है. इस दौरान उसे दुश्मन की जानकारी हासिल करने और पकड़े जाने पर कहानी बनाने के लिए प्रशिक्षित भी किया गया था. साथ ही तबरीक ने भीमबेर में लश्कर-ए-तैयबा के प्रशिक्षण शिविर में एक गाइड के रूप में 06 सप्ताह का प्रशिक्षण भी लिया था. पकड़े जाने के दौरान वह ड्रग्स के प्रभाव में था. साथ ही वह किसी को आवाज देते हुए चिल्ला रहा था कि, 'मैं मारने के लिए आया था, मुझे धोखा दे दिया, भाईजान मुझे यहां से निकालो.' फिलहाल उसके ठिकाने का पता लगाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर के बडगाम ग्रेनेड हमला मामले में दो संदिग्ध गिरफ्तार

Last Updated : Aug 21, 2022, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.