ETV Bharat / bharat

International Tea Day 2023 : इस वजह से मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय चाय दिवस - International Tea Day 2023

आज दुनिया भर में इंटरनेशनल टी डे मनाया जा रहा रहा है. भारत चाय उत्पादन में अग्रणी देशों में शामिल है. इंटरनेशनल टी डे भारत की पहल पर पूरी दुनिया में मनाया जाता है. पढ़ें पूरी खबर..

international tea day
इंटरनेशलन टी डे
author img

By

Published : May 21, 2023, 12:52 PM IST

नई दिल्ली: हर साल 21 मई को इंटरनेशनल टी डे के रूप में मनाया जाता है. यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से किया जाता है. भारत ने 5 साल पहले इटली के मिलान में हुई अंतरराष्ट्रीय खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के अंतर सरकारी समूह की बैठक में इंटरनेशनल टी डे मनाने का प्रस्ताव रखा था. भारत के इस प्रस्ताव पर साल 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने मुहर लगाते हुए 21 मई को इंटरनेशनल टी डे मनाने का एलान किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

चाय से मेहमानों का स्वागत सभ्यता में शुमार
भारत में चाय न केवल एक पेय है, बल्कि यह देश की संस्कृति का एक अंग भी है. घर आए मेहमानों का स्वागत चाय पिलाकर करना भारतीय सभ्यता में शुमार है. भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों में चाय पिलाने का रिवाज है. वहीं, अगर भारत के पड़ोसी देश चीन की बात करें तो चाय चीनियों के रोजमर्रा के जीवन में सबसे अधिक जरूरत की चीजों में से एक है. वहीं, भारत दुनिया का सबसे बड़ा चाय उपभोक्ता देश है.

International Tea Day 2023
चाय उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर
International Tea Day 2023
चाय उत्पादन में चीन दूसरे नंबर पर

सबसे बड़ा चाय उत्पादक चीन
चाय उत्पादन में टॉप 5 देशों में चीन सबसे पहले नंबर पर आता है. इसके बाद भारत का नंबर है. वहीं तीसरे स्थान पर केन्या, चौथे स्थान स्थान टर्की और 5 वें स्थान पर श्रीलंका है. वहीं चाय निर्यातक देशों की बात करें तो भारत चौथे स्थान पर है. चाय निर्यातक के रूप में केन्या पहले स्थान पर है. चीन दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है. वहीं वियतनाम पांचवें स्थान पर है.

देश में 8 प्रकार की चाय का होता है उत्पादन
भारत में ऐसे तो चाय की कई प्रजातियां हैं. लेकिन भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग विभाग के अधीन भारतीय टी बोर्ड के अनुसार देश में 8 प्रकार की चाय का उत्पादन होता है. इनमें दार्जिलिंग, असम, नीलगिरि, कांगड़ा, दोआर्स-तराई, मसाला चाय, सिक्किम चाय और त्रिपुरा चाय शामिल है.

चीन में चाय पीने का इतिहास लगभग 4 हजार साल पुराना है. चाय का महत्व इस बात से भी जाहिर हो जाता है कि चीनी लोगों के जीवन की जिन सात बुनियादी आवश्यकताओं की बात की जाती है, उनमें चाय भी एक है. चीन में मेहमानों को चाय पिलाने का रिवाज है. मेहमान और मेजबान अक्सर कमरे में बैठे हुए चाय पीते और बातचीत करते हुए देखे जा सकते हैं। चाय पीने के साथ-साथ बातचीत करने का एक अच्छा माहौल तैयार हो जाता है.
ये भी पढ़ें- सर्दी में Kashmiri Noon Chai की डिमांड बढ़ी, जाने क्या है इसकी रेसिपी

नई दिल्ली: हर साल 21 मई को इंटरनेशनल टी डे के रूप में मनाया जाता है. यह आयोजन संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से किया जाता है. भारत ने 5 साल पहले इटली के मिलान में हुई अंतरराष्ट्रीय खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) के अंतर सरकारी समूह की बैठक में इंटरनेशनल टी डे मनाने का प्रस्ताव रखा था. भारत के इस प्रस्ताव पर साल 2019 में संयुक्त राष्ट्र ने मुहर लगाते हुए 21 मई को इंटरनेशनल टी डे मनाने का एलान किया.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

चाय से मेहमानों का स्वागत सभ्यता में शुमार
भारत में चाय न केवल एक पेय है, बल्कि यह देश की संस्कृति का एक अंग भी है. घर आए मेहमानों का स्वागत चाय पिलाकर करना भारतीय सभ्यता में शुमार है. भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों में चाय पिलाने का रिवाज है. वहीं, अगर भारत के पड़ोसी देश चीन की बात करें तो चाय चीनियों के रोजमर्रा के जीवन में सबसे अधिक जरूरत की चीजों में से एक है. वहीं, भारत दुनिया का सबसे बड़ा चाय उपभोक्ता देश है.

International Tea Day 2023
चाय उत्पादन में भारत दूसरे नंबर पर
International Tea Day 2023
चाय उत्पादन में चीन दूसरे नंबर पर

सबसे बड़ा चाय उत्पादक चीन
चाय उत्पादन में टॉप 5 देशों में चीन सबसे पहले नंबर पर आता है. इसके बाद भारत का नंबर है. वहीं तीसरे स्थान पर केन्या, चौथे स्थान स्थान टर्की और 5 वें स्थान पर श्रीलंका है. वहीं चाय निर्यातक देशों की बात करें तो भारत चौथे स्थान पर है. चाय निर्यातक के रूप में केन्या पहले स्थान पर है. चीन दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है. वहीं वियतनाम पांचवें स्थान पर है.

देश में 8 प्रकार की चाय का होता है उत्पादन
भारत में ऐसे तो चाय की कई प्रजातियां हैं. लेकिन भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग विभाग के अधीन भारतीय टी बोर्ड के अनुसार देश में 8 प्रकार की चाय का उत्पादन होता है. इनमें दार्जिलिंग, असम, नीलगिरि, कांगड़ा, दोआर्स-तराई, मसाला चाय, सिक्किम चाय और त्रिपुरा चाय शामिल है.

चीन में चाय पीने का इतिहास लगभग 4 हजार साल पुराना है. चाय का महत्व इस बात से भी जाहिर हो जाता है कि चीनी लोगों के जीवन की जिन सात बुनियादी आवश्यकताओं की बात की जाती है, उनमें चाय भी एक है. चीन में मेहमानों को चाय पिलाने का रिवाज है. मेहमान और मेजबान अक्सर कमरे में बैठे हुए चाय पीते और बातचीत करते हुए देखे जा सकते हैं। चाय पीने के साथ-साथ बातचीत करने का एक अच्छा माहौल तैयार हो जाता है.
ये भी पढ़ें- सर्दी में Kashmiri Noon Chai की डिमांड बढ़ी, जाने क्या है इसकी रेसिपी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.