जालंधर : अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया हत्याकांड में पुलिस ने दो शार्प शूटर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बारे में एसएसपी स्वपन शर्मा ने बताया कि इनमें से एक यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला हरविंदर सिंह फौजी है. हालांकि मामले में अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में कई और लोगों के नाम सामने आए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हरविंदर फौजी के अलावा गुरुग्राम (हरियाणा) का विकास मल्हे, विकास धौलिया, अलवर (राजस्थान), मनजोत कौर, संगरूर पंजाब, यादविंदर सिंह पीलीभीत (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 पिस्तौल भी बरामद की है.
बता दें कि 14 मार्च को शाम में मल्लियां खुर्द में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान कुछ बदमाशों ने मैच खेलकर अपने साथी के साथ लौट रहे एनआरआई कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी थी. चार-पांच बदमाशों ने घात लगाकर उन पर गोलियां चलाई। दो अन्य लोग भी गोली लगने से घायल हुए थे. घटना के समय संदीप अपने कुछ साथियों को कार तक छोड़ने निकले थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि हमलावरों की स्विफ्ट में एक व्यक्ति पहले से बैठा था. चार हमलावर हाथ में पिस्तौल लिए संदीप के पास पहुंचे और उन पर गोलियों की बौछार कर दी. गंभीर रूप से घायल संदीप को सिर में चोट लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी.
गौरतलब है कि जेल से रिमांड पर लिए गैंगस्टरों से पूछताछ में ही पुलिस को पता चला था कि अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया को कनाडा और अन्य देशों में बैठे लोगों ने सुपारी देकर मरवाया था. पुलिस ने फतेह सिंह उर्फ युवराज निवासी संगरूर, कौशल चौधरी निवासी नाहरपुर रूपा, हरियाणा के गुरुग्राम के गांव महेशपुर पलवां के अमित डागर, सिमरनजीत सिंह उर्फ जुझार सिंह उर्फ गैंगस्टर निवासी गांव माधोपुर पीलीभीत को अलग-अलग जेलों से प्रोडक्शन वारंट पर लिया था. चारों हिस्ट्रीशीटर हैं और 20 से अधिक कत्ल और गैर इरादतन कत्ल जैसे आपराधिक मामलों में वांछित हैं.
ये भी पढ़ें - हैदराबाद गैंगरेप : एक और नाबालिग गिरफ्तार, राज्यपाल ने मांगी रिपोर्ट
चारों गैंगस्टरों ने ही पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि सनोवर ढिल्लों (मूल निवासी अमृतसर) ब्रैंपटन (ओंटारियो, कनाडा में रहता है) इस हत्याकांड में शामिल है. वह कैनेडियन सैथ टीवी और रेडियो शो का निर्माता और निर्देशक है. सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा दूनेके उर्फ सुख सिंह मूल निवासी गांव दूनेके (मोगा) फिलहाल निवासी कनाडा समेत जगजीत सिंह उर्फ गांधी निवासी डेहलों (मूल निवासी लुधियाना) मलेशिया ने ही अंबिया को मारने के लिए सुपारी दी थी.