ETV Bharat / bharat

इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट: तमिलनाडु के अरुण आर यू प्रथम और महाराष्ट्र के मजूमदार श्रयान दूसरे स्थान पर - तमिलनाडु के अरुण आर यू प्रथम

इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट में चैलेंजर ग्रुप के मैचेस समाप्त हुए. इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट में तमिलनाडु के अरुण प्रथम और महाराष्ट्र के मजूमदार दूसरे स्थान पर रहे.

इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट
इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 10:42 PM IST

Updated : Sep 24, 2022, 9:34 AM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस और ग्रैंड इंपीरिया में इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप में मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें चैलेंज ग्रुप के मैचेस आज संपन्न हुए. रायपुर के शगुन फार्म हाउस में ही समापन समारोह ऑर्गेनाइज किया गया. खेल मंत्री उमेश पटेल, महापौर एजाज ढेबर , विधायक कुलदीप जुनेजा उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें: गांव की गलियों में साइकिल चलाकर नेशनल साइकिल रेसिंग में पहुंची जशपुर की एलिजाबेथ

19 सितंबर से आयोजित टूर्नामेंट के चैंपियन ग्रुप के मुख्य मैच में तमिलनाडु के अरुण आर यू प्रथम और महाराष्ट्र के मजूमदार श्रयान दूसरे स्थान पर रहे. इसके साथ ही 1800 से 1400 तक रेटिंग में पहले स्थान पर बिहार के रेयान, महाराष्ट्र के अंश नंदन नेरुरकर दूसरे और उत्तरप्रदेश के अजय संतोष पार्थव रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे है.

वहीं 1400 से जीरो रेटिंग कैटेगरी में झारखण्ड के अधिराज मित्रा प्रथम, तमिलनाडु के संतोष आर दूसरे और तेलंगाना के रोहित एन तीसरे नंबर पर रहे. इन सभी विजेता खिलाड़ियों को इनामी राशि देने के साथ ही शील्ड देकर सम्मानित किया गया.

मास्टर ग्रुप के मैचेस में इंडिया के खिलाड़ी इंटरनेशनल खिलाड़ियों को दे रहे टक्कर: 19 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट के अभी मास्टर ग्रुप के मैचेस बाकी है. मास्टर ग्रुप के मैचेस रायपुर के ग्रेड इंटीरियर में खेले जा रहे हैं. इस ग्रुप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस ग्रुप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ भारत के खिलाड़ी दिखा रहे अपने हुनर.

रायपुर: राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित शगुन फार्म हाउस और ग्रैंड इंपीरिया में इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप में मैच खेले जा रहे हैं, जिसमें चैलेंज ग्रुप के मैचेस आज संपन्न हुए. रायपुर के शगुन फार्म हाउस में ही समापन समारोह ऑर्गेनाइज किया गया. खेल मंत्री उमेश पटेल, महापौर एजाज ढेबर , विधायक कुलदीप जुनेजा उपस्थित रहे.


यह भी पढ़ें: गांव की गलियों में साइकिल चलाकर नेशनल साइकिल रेसिंग में पहुंची जशपुर की एलिजाबेथ

19 सितंबर से आयोजित टूर्नामेंट के चैंपियन ग्रुप के मुख्य मैच में तमिलनाडु के अरुण आर यू प्रथम और महाराष्ट्र के मजूमदार श्रयान दूसरे स्थान पर रहे. इसके साथ ही 1800 से 1400 तक रेटिंग में पहले स्थान पर बिहार के रेयान, महाराष्ट्र के अंश नंदन नेरुरकर दूसरे और उत्तरप्रदेश के अजय संतोष पार्थव रेड्डी तीसरे स्थान पर रहे है.

वहीं 1400 से जीरो रेटिंग कैटेगरी में झारखण्ड के अधिराज मित्रा प्रथम, तमिलनाडु के संतोष आर दूसरे और तेलंगाना के रोहित एन तीसरे नंबर पर रहे. इन सभी विजेता खिलाड़ियों को इनामी राशि देने के साथ ही शील्ड देकर सम्मानित किया गया.

मास्टर ग्रुप के मैचेस में इंडिया के खिलाड़ी इंटरनेशनल खिलाड़ियों को दे रहे टक्कर: 19 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित इस टूर्नामेंट के अभी मास्टर ग्रुप के मैचेस बाकी है. मास्टर ग्रुप के मैचेस रायपुर के ग्रेड इंटीरियर में खेले जा रहे हैं. इस ग्रुप का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस ग्रुप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ भारत के खिलाड़ी दिखा रहे अपने हुनर.

Last Updated : Sep 24, 2022, 9:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.