लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रमिक दिवस (1 मई) के अवसर पर श्रमिकों के लिए बड़ा कदम उठाया है. कोरोना आपदा के बीच श्रमिकों और कामगारों के लिए सीएम ने बीमा का एलान किया है. नई घोषणा के तहत श्रमिकों को सुरक्षा बीमा कवर और स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा.
श्रमिक कल्याण बोर्ड का बजट
प्रवासी और निवासी कामगार/श्रमिकों को प्रदेश सरकार की ओर से दो लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर और पांच लाख रुपये के स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाएगा. श्रमिकों/ कामगारों को ये सुरक्षा कवच, श्रमिक कल्याण बोर्ड के बजट से दिया जाएगा. इस योजना का लाभ उन सभी को मिलेगा, जो अभी तक किसी भी सरकारी बीमा योजना के दायरे में नहीं आते थे.
पढ़ें :- क्या हमने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के वादे काे पूरा किया, जानें क्या है स्थिति