ETV Bharat / bharat

आईएनएस आदित्य ने घायल मछुआरे की जान बचाई - आईएनएस आदित्य

आईएनएस आदित्य द्वारा हाल ही में एक गंभीर रूप से घायल मछुआरे को बचाया गया और उसे चिकित्सा सहायता दी गई. मछुआरे का नाम विपिन बताया जा रहा है.

ins aditya renders medical assistance to injured fisherman at sea
आईएनएस आदित्य ने समुद्र में घायल मछुआरे को चिकित्सा सहायता प्रदान की
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 2:23 PM IST

मुंबई: आईएनएस आदित्य द्वारा गुरूवार को एक मछुआरे की जान बचाई गई. रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने अपने ट्वीट में बताया कि, मछली पकड़ने वाली नाव से विपत्तिकालीन संदेश के मिलने पर गोवा के लगभग 75 एनएम पश्चिम में आईएनएस आदित्य पहुंचा जहां गंभीर रूप से घायल मछुआरे को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. मछुआरे के दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी थी जिससे उसके हाथ में गंभीर चोटें आई और रक्त-ऑक्सीजन के स्तर में कमी आने लगी. घायल मछुआरे को मछली पकड़ने वाली नाव में ही पूरक ऑक्सीजन और प्राथमिक उपचार देकर जहाज पर लाया. मछुआरे का नाम विपिन बताया जा रहा है.

ins aditya
आईएनएस आदित्य ने समुद्र में घायल मछुआरे को चिकित्सा सहायता प्रदान की

नाव से निकाले जाने से पहले विपिन को दाहिने हाथ की कई उंगलियों में फ्रैक्चर के साथ अन्य चोटें भी आई थीं. रक्तस्राव को रोकने और रक्तसंचार को स्थिर करने के लिए उसे नाव पर ही प्रारंभिक इलाज दिया गया. हालत स्थिर होने पर आईएनएस आदित्य के क्रू ने नाव के चालक दल को पर्याप्त मात्रा में पका हुआ भोजन देकर मछुआरे को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें- आईएनएस विक्रांत पर राफेल मरीन का सफल परीक्षण

मुंबई: आईएनएस आदित्य द्वारा गुरूवार को एक मछुआरे की जान बचाई गई. रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी ने अपने ट्वीट में बताया कि, मछली पकड़ने वाली नाव से विपत्तिकालीन संदेश के मिलने पर गोवा के लगभग 75 एनएम पश्चिम में आईएनएस आदित्य पहुंचा जहां गंभीर रूप से घायल मछुआरे को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई. मछुआरे के दाहिने हाथ में गंभीर चोट लगी थी जिससे उसके हाथ में गंभीर चोटें आई और रक्त-ऑक्सीजन के स्तर में कमी आने लगी. घायल मछुआरे को मछली पकड़ने वाली नाव में ही पूरक ऑक्सीजन और प्राथमिक उपचार देकर जहाज पर लाया. मछुआरे का नाम विपिन बताया जा रहा है.

ins aditya
आईएनएस आदित्य ने समुद्र में घायल मछुआरे को चिकित्सा सहायता प्रदान की

नाव से निकाले जाने से पहले विपिन को दाहिने हाथ की कई उंगलियों में फ्रैक्चर के साथ अन्य चोटें भी आई थीं. रक्तस्राव को रोकने और रक्तसंचार को स्थिर करने के लिए उसे नाव पर ही प्रारंभिक इलाज दिया गया. हालत स्थिर होने पर आईएनएस आदित्य के क्रू ने नाव के चालक दल को पर्याप्त मात्रा में पका हुआ भोजन देकर मछुआरे को सौंप दिया गया.

यह भी पढ़ें- आईएनएस विक्रांत पर राफेल मरीन का सफल परीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.