ETV Bharat / bharat

Girl raped in Bijnor: दस साल के बच्चे ने आठ साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म - बिजनौर की क्राइम न्यूज

बिजनौर में मासूम बच्ची से रेप (Girl raped in Bijnor) का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Girl raped in Bijnor
author img

By

Published : Jan 12, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Jan 13, 2023, 2:37 PM IST

बिजनौरः बिजनौर में मासूम बच्ची से एक बच्चे द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. बच्ची अपने माता-पिता के पीछे-पीछे खेत जा रही थी तभी एक बच्चे द्वारा बच्ची को जबरन खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी गई. पीड़ित बच्ची ने माता-पिता को इस की जानकारी दी. पीड़ित बच्ची के माता-पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवा रही है. वहीं, आरोपी बच्चे से पुलिस पूछताछ कर रही है.

धामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किसान की ओर से थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था. इस दौरान बच्ची भी उनके पीछे-पीछे चली आई. अचानक रास्ते में गांव का एक दस साल का बच्चा उनकी बच्ची को दूसरे खेत में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी. पीड़ित बच्ची ने घर पहुंचकर माता-पिता को दुष्कर्म के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित बच्ची के माता और पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की.

इस बारे में एसपी पूर्वी धर्म सिंह का कहना है कि 11 जनवरी को पीड़िता के पिता ने फोन पर बच्ची से रेप की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है. इस मामले में पुलिस आरोप के आधार पर छानबीन की जा रही है. आरोपी नाबालिग बच्चे से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले की पुलिस की ओर से छानबीन की जा रही है. बच्चे को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी हो रही है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बच्चे को जुवेनाइल कोर्ट भेजा गया है. इसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा. मामले की जांच पड़ताल जारी है.

ये भी पढ़ेंः Fire in Hamirpur: रूम हीटर जलाकर सोया परिवार, मां और दो बेटियां जिंदा जलीं

बिजनौरः बिजनौर में मासूम बच्ची से एक बच्चे द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है. बच्ची अपने माता-पिता के पीछे-पीछे खेत जा रही थी तभी एक बच्चे द्वारा बच्ची को जबरन खेत में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी गई. पीड़ित बच्ची ने माता-पिता को इस की जानकारी दी. पीड़ित बच्ची के माता-पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस पीड़ित बच्ची का मेडिकल करवा रही है. वहीं, आरोपी बच्चे से पुलिस पूछताछ कर रही है.

धामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले किसान की ओर से थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक वह अपनी पत्नी के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था. इस दौरान बच्ची भी उनके पीछे-पीछे चली आई. अचानक रास्ते में गांव का एक दस साल का बच्चा उनकी बच्ची को दूसरे खेत में ले गया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी. पीड़ित बच्ची ने घर पहुंचकर माता-पिता को दुष्कर्म के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पीड़ित बच्ची के माता और पिता की ओर से थाने में तहरीर दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की.

इस बारे में एसपी पूर्वी धर्म सिंह का कहना है कि 11 जनवरी को पीड़िता के पिता ने फोन पर बच्ची से रेप की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की. पीड़ित बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है. इस मामले में पुलिस आरोप के आधार पर छानबीन की जा रही है. आरोपी नाबालिग बच्चे से पुलिस पूछताछ कर रही है. मामले की पुलिस की ओर से छानबीन की जा रही है. बच्चे को बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी हो रही है. मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर बच्चे को जुवेनाइल कोर्ट भेजा गया है. इसके बाद उसे बाल सुधार गृह भेज दिया जाएगा. मामले की जांच पड़ताल जारी है.

ये भी पढ़ेंः Fire in Hamirpur: रूम हीटर जलाकर सोया परिवार, मां और दो बेटियां जिंदा जलीं

Last Updated : Jan 13, 2023, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.