श्रीनगर: जम्मू- कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने एलओसी पर घुसपैठ करने की कोशिश को नाकाम कर दिया. इस दौरान दो संदिग्ध घुसपैठिए मारे गए. संदिग्धों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए हैं. घुसपैठिए की पहचान नहीं हो पाई है. इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया है. सुरक्षा बलों को इसके पीछे पाकिस्तानी आतंकवादियों का हाथ होने की आशंका है.
-
#UPDATE | 0n specific intelligence of BSF a joint operation launched by BSF, Indian Army & Jammu and Kashmir Police in Kupwara sector where an infiltration bid was foiled by alert troops at LOC.2 Terrorists were eliminated & 4 AK Rifles, 6 Hand Grenades & other warlike stores… pic.twitter.com/9iksXW9cY0
— ANI (@ANI) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#UPDATE | 0n specific intelligence of BSF a joint operation launched by BSF, Indian Army & Jammu and Kashmir Police in Kupwara sector where an infiltration bid was foiled by alert troops at LOC.2 Terrorists were eliminated & 4 AK Rifles, 6 Hand Grenades & other warlike stores… pic.twitter.com/9iksXW9cY0
— ANI (@ANI) July 19, 2023#UPDATE | 0n specific intelligence of BSF a joint operation launched by BSF, Indian Army & Jammu and Kashmir Police in Kupwara sector where an infiltration bid was foiled by alert troops at LOC.2 Terrorists were eliminated & 4 AK Rifles, 6 Hand Grenades & other warlike stores… pic.twitter.com/9iksXW9cY0
— ANI (@ANI) July 19, 2023
जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है. सतर्क जवानों को एलओसी के पास संदिग्ध गतिविधि का एहसाह हुआ. जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला. इस दौरान दो संदिग्ध एलओसी पार करते देखे गए. सुरक्षा बलों ने उन्हें रूकने की चेतावनी दी, इस दौरान संदिग्ध ने गौलीबारी की. फिर सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें दोनों घुसपैठिए मारे गए. बता दें कि मंगलवार की शाम में आतंकियों ने अनंतनाग में दो बाहरी मजदूरों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया. दोनों मजदूर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: दो बाहरी मजदूरों पर आतंकी हमला, अस्पताल में भर्ती
इससे पहले सोमवार को भी सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश में दो आतंकवादियों को मार गिराया था. सुरक्षा बलों ने यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में की थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार पुंछ सेक्टर में कुछ संदिग्ध हलचल देखी गई जिसके बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस संयुक्त रूप से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तलाशी अभियान शुरू किया था. जम्मू- कश्मीर में प्रवासियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. हालांकि, सुरक्षा बल आतंकियों को कुचलने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया है. केंद्र शासित प्रदेश में सभी संदिग्ध स्थानों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.