ETV Bharat / bharat

रॉबर्ट वाड्रा ने गंगा में विसर्जित की अपनी बुआ की अस्थियां, वर्ल्ड वॉर पर दी पीएम मोदी को नसीहत - रॉबर्ट वाड्रा

Industrialist Robert Vadra in Haridwar उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने हरिद्वार गंगा नदी में अपनी बुआ की अस्थियां विसर्जित की. इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें गंगा किनारे पुष्पांजलि अर्पित की. वाड्रा ने पीएम मोदी को नसीहत भी दी.

robert vadra
रॉबर्ट वाड्रा
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 31, 2023, 5:25 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 5:50 PM IST

रॉबर्ट वाड्रा ने गंगा में विसर्जित की अपनी बुआ की अस्थियां.

हरिद्वार (उत्तराखंड): उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अपनी बुआ की अस्थियां विसर्जित की. इस दौरान उनके परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे. वाड्रा ने मां गंगा का आचमन किया. उन्होंने कहा कि पूरा परिवार आज एक साथ है. आज हमने गंगा में अस्थियां विसर्जित की हैं. साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि पर याद भी किया.

मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी बुआ की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित की. उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. हरिद्वार में मां गंगा किनारे उनको पुष्पांजलि भी अर्पित की है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं कोई राजनीतिक बात नहीं कर रहा हूं. लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को या किसी भी देश को वर्ल्ड वॉर का फायदा नहीं उठाना चाहिए. युद्ध में भारत को सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए'.
ये भी पढ़ेंः Indira Gandhi Death Anniversary: हाथी पर बैठकर बेलछी गांव पहुंचीं थीं इंदिरा गांधी, नरसंहार में जिंदा जला दिए गए थे 11 दलित

2024 में परिवर्तन दिखेगा: वाड्रा ने गांधी परिवार पर बात करते हुए कहा, 'गांधी परिवार ने जो बलिदान दिया है, पूरा देश जनता है. आज पूरा परिवार एक साथ है और निश्चित रूप से जनता सब जानती है. आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में परिवर्तन देखने को मिलेगा'.

विदेश में रहता है बुआ का परिवार: वहीं, अपनी बुआ के बारे में बताया कि उनकी बुआ का परिवार विदेश में रहता था. उसके बावजूद भी वह चाहती थी कि उनकी अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित की जाएं. इसलिए विदेश से उनका परिवार आज हरिद्वार गंगा नदी में अस्थियां विसर्जित करने के लिए पहुंचा है. हमने पूरे विधि विधान से गंगा नदी में अस्थियां विसर्जित की हैं.

रॉबर्ट वाड्रा ने गंगा में विसर्जित की अपनी बुआ की अस्थियां.

हरिद्वार (उत्तराखंड): उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा आज हरिद्वार पहुंचे, जहां उन्होंने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अपनी बुआ की अस्थियां विसर्जित की. इस दौरान उनके परिवार के कई सदस्य भी मौजूद रहे. वाड्रा ने मां गंगा का आचमन किया. उन्होंने कहा कि पूरा परिवार आज एक साथ है. आज हमने गंगा में अस्थियां विसर्जित की हैं. साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को पुण्यतिथि पर याद भी किया.

मंगलवार को हरिद्वार पहुंचे उद्योगपति रॉबर्ट वाड्रा ने अपनी बुआ की अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित की. उन्होंने कहा कि आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि भी है. हरिद्वार में मां गंगा किनारे उनको पुष्पांजलि भी अर्पित की है. उन्होंने आगे कहा, 'मैं कोई राजनीतिक बात नहीं कर रहा हूं. लेकिन इतना जरूर कहूंगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को या किसी भी देश को वर्ल्ड वॉर का फायदा नहीं उठाना चाहिए. युद्ध में भारत को सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए'.
ये भी पढ़ेंः Indira Gandhi Death Anniversary: हाथी पर बैठकर बेलछी गांव पहुंचीं थीं इंदिरा गांधी, नरसंहार में जिंदा जला दिए गए थे 11 दलित

2024 में परिवर्तन दिखेगा: वाड्रा ने गांधी परिवार पर बात करते हुए कहा, 'गांधी परिवार ने जो बलिदान दिया है, पूरा देश जनता है. आज पूरा परिवार एक साथ है और निश्चित रूप से जनता सब जानती है. आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में परिवर्तन देखने को मिलेगा'.

विदेश में रहता है बुआ का परिवार: वहीं, अपनी बुआ के बारे में बताया कि उनकी बुआ का परिवार विदेश में रहता था. उसके बावजूद भी वह चाहती थी कि उनकी अस्थियां गंगा नदी में विसर्जित की जाएं. इसलिए विदेश से उनका परिवार आज हरिद्वार गंगा नदी में अस्थियां विसर्जित करने के लिए पहुंचा है. हमने पूरे विधि विधान से गंगा नदी में अस्थियां विसर्जित की हैं.

Last Updated : Oct 31, 2023, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.