सोलापुर : सोलापुर के आदित्य कोडमूर ने तरबूज (Watermelon) में एक घंटे में सबसे ज्यादा कार्ड फेंक कर कार्ड थ्रोइंग विश्व चैंपियन का खिताब जीता है. आदित्य कोडमूर पहले ही तीन बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. सोलापुर के आदित्य कोडमूर के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड चीनी नागरिक के नाम था.
आदित्य कोडमूर ने एक मिनट में 18 कार्ड फेंककर विश्व रिकॉर्ड बनाया. अब ताश के जादूगर से सोलापुरवासियों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. आदित्य कोडमूर इस खेल में पहले ही तीन बार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं. आदित्य ने बताया कि उसने यह विश्व रिकॉर्ड अपने माता-पिता के सहयोग से बनाया है.
तरबूज में एक मिनट में 18 कार्ड फेंकने का विश्व रिकॉर्ड: तरबूज में एक मिनट में 17 कार्ड फेंकने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड एक चीनी व्यक्ति के नाम था. इस रिकॉर्ड को आदित्य ने तोड़ दिया है. आदित्य ने विश्वास जताया है कि वह भविष्य में विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास करेंगे. पते के साथ कुछ अलग करने के प्रयास में आदित्य ने काफी प्रैक्टिस की और यह अद्वितीय कौशल विकसित किया है.
आदित्य को बचपन से ही जादूगर बनने का शौक: आदित्य को बचपन से ही जादू का शौक था. पहले तो अभिभावकों ने विरोध किया. इसके बाद उनकी रुचि को देखते हुए उनके माता-पिता ने उनका साथ दिया. पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आने दी गई. उसने अपना डिग्री कोर्स करते समय भी ताश खेलना जारी रखा. इंडिया गॉट टैलेंट रिकॉर्ड में भाग लेने के लिए उन्होंने तीन साल तक अभ्यास किया. आईजीटी के बाद आदित्य ने विश्वास जताया है कि वह अमेरिका गॉट टैलेंट, एशिया गॉट टैलेंट में विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे.
गौरतलब है कि पसंदीदा रियलिटी शो - इंडियाज गॉट टैलेंट शो की इस साल थीम 'विजयी विश्व हुनर हमारा' है. पहले सप्ताह में प्रतियोगियों द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन और उनके अनूठे कौशल के प्रदर्शन के कारण दर्शक इसकी सराहना कर रहे हैं. इस सप्ताह के अंत में दर्शक इतिहास बनते हुए देखेंगे. क्योंकि, प्रतियोगिता में 6 प्रतियोगी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करते नजर आएंगे.