ETV Bharat / bharat

रेलवे विभाग फ्रंटलाइन कर्मचारियों के टीकाकरण की बना रहा लिस्ट - फ्रंटलाइन वर्कस को सूचीबद्ध करना शुरू किया

कोरोना वायरस के खिलाफ निर्णायक लड़ाई के तहत 16 जनवरी से देशभर में टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. इस बीच खबर आ रही है कि रेलवे ने अपने फ्रंटलाइन वर्कस की सूची बनानी शुरू कर दी है.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:15 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 8:29 PM IST

नई दिल्ली : देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाईं जाएंगी. इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है. देश के कई राज्यों को वैक्सीन की पहली खेप मिल चुकी है. वहीं कई राज्यों को वैक्सीन की खेप पहुंचाई जा रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय रेलवे ने कोरोना टीकाकरण के लिए अपने फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची बनानी शुरू कर दी है.

जानकारी देतीं संवाददाता.

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मंगलवार को जोनल रेलवे को एक पत्र भेजकर फ्रंटलाइन के कर्मचारियों की एक सूची प्रदान करने के लिए कहा है.

पिछले हफ्ते, आरपीएफ ने टीकाकरण अभियान में भारतीय रेलवे के फ्रंट लाइन कर्मचारियों को शामिल करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ चर्चा की थी.

इसके अलावा ड्राइवर, इंस्पेक्टर, टिकट चेकर, मेंटेनेंस स्टॉफ मेंबर, स्टेशन मास्टर्स और कई अन्य लोग भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में आएंगे.

पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य, परिवार और मंत्रालय के फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं से संपर्क करने से पहले, यह वांछनीय होगा कि भारतीय रेलवे अपने फ्रंटलाइन श्रमिकों की सूची तैयार कर ले. इसलिए आरपीएफ सहित सभी विभागों को एक नोडल अधिकारी नामित करने और फ्रंट लाइन वर्कर्स की सूची प्रदान करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन वितरण में नहीं हो पाएगी हेरफेर, पीएम मोदी की ये टीम रख रही है नजर

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव ने पुष्टि की थी कि 30 हजार से अधिक रेलवे कर्मचारी कोरोना से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से लगभग 790 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान रेलवे अस्पताल अपने कर्मचारियों को 24 घंटे इलाज दे रहे थे, जो सुविधा अब भी जारी है. रेलवे के दो हजार से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से अब भी संक्रमित हैं.

नई दिल्ली : देशभर में 16 जनवरी से कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाईं जाएंगी. इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है. देश के कई राज्यों को वैक्सीन की पहली खेप मिल चुकी है. वहीं कई राज्यों को वैक्सीन की खेप पहुंचाई जा रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय रेलवे ने कोरोना टीकाकरण के लिए अपने फ्रंटलाइन वर्कर्स की सूची बनानी शुरू कर दी है.

जानकारी देतीं संवाददाता.

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मंगलवार को जोनल रेलवे को एक पत्र भेजकर फ्रंटलाइन के कर्मचारियों की एक सूची प्रदान करने के लिए कहा है.

पिछले हफ्ते, आरपीएफ ने टीकाकरण अभियान में भारतीय रेलवे के फ्रंट लाइन कर्मचारियों को शामिल करने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ चर्चा की थी.

इसके अलावा ड्राइवर, इंस्पेक्टर, टिकट चेकर, मेंटेनेंस स्टॉफ मेंबर, स्टेशन मास्टर्स और कई अन्य लोग भी फ्रंटलाइन वर्कर्स की श्रेणी में आएंगे.

पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य, परिवार और मंत्रालय के फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं से संपर्क करने से पहले, यह वांछनीय होगा कि भारतीय रेलवे अपने फ्रंटलाइन श्रमिकों की सूची तैयार कर ले. इसलिए आरपीएफ सहित सभी विभागों को एक नोडल अधिकारी नामित करने और फ्रंट लाइन वर्कर्स की सूची प्रदान करने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन वितरण में नहीं हो पाएगी हेरफेर, पीएम मोदी की ये टीम रख रही है नजर

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व चेयरमैन रेलवे बोर्ड विनोद कुमार यादव ने पुष्टि की थी कि 30 हजार से अधिक रेलवे कर्मचारी कोरोना से प्रभावित हुए हैं, जिनमें से लगभग 790 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान रेलवे अस्पताल अपने कर्मचारियों को 24 घंटे इलाज दे रहे थे, जो सुविधा अब भी जारी है. रेलवे के दो हजार से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से अब भी संक्रमित हैं.

Last Updated : Jan 13, 2021, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.