गुवाहाटी (असम): भारत-भूटान सीमा पर तामूलपुर के पास सोमवार को भारतीय सेना का एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सेना के एक जवान की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए हैं. गुवाहाटी के रक्षा पीआरओ ने जानकारी दी है कि घायल हुए सेना के जवानों को सेना बेस अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
गुवाहाटी में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि 'आज भारत-भूटान सीमा पर तामूलपुर के पास भारतीय सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से सेना के एक जवान की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. घायलों को आर्मी बेस अस्पताल ले जाया गया है.'
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के रामबन में अलकायदा का आतंकी गिरफ्तार, ग्रेनेड बरामद
जानकारी के अनुसार सेना की गाड़ी नरेंगी आर्मी कैंट से दुर्घटनास्थल पर पहुंची थी. मामले में अधिक जानकारी प्राप्त की जा रही है.