नई दिल्ली : भारतीय थल सेना ने 31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गलती से नियंत्रण रेखा पार करने वाले पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के एक युवक को शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना को सौंप दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा युवक का नाम अली हैदर है और वह पाकिस्तान के कब्जे वाले मीरपुर जिले का निवासी है.
उन्होंने कहा वह निर्दोष लग रहा था और उसे तत्काल कपड़े, भोजन और आश्रय मुहैया कराया गया. प्रवक्ता ने बतया कि पाकिस्तानी प्राधिकारियों से तीन जनवरी को अनुरोध किया गया था कि वे मानवीय आधार पर उसे उसके घर वापस भेज दें.
पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, बीएसएफ ने किया नाकाम
उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने अनुरोध स्वीकार कर लिया.