नई दिल्ली: सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि भारतीय सेना में जेसीओ एवं अन्य रैंकों पर 1,18,485 रिक्तियां थीं और 40 हजार रिक्तियों के लिये विज्ञापन दिया गया है. लोकसभा में दीपक बैज के प्रश्न के लिखित उत्तर में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एक जुलाई 2022 की स्थिति के अनुसार, भारतीय सेना में जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर/अन्य रैंकों पर 1,18,485 रिक्तियां थी. उन्होंने कहा कि सेना में जेसीओ/ओआर के लिये 40 हजार रिक्तियों के लिये विज्ञापन दिया गया है.
पढ़ें: मुस्लिम लड़कियों के लिए भी शादी की उम्र 18 हो, याचिका पर SC ने केंद्र को भेजा नोटिस
भट्ट ने बताया कि भारतीय नौसेना में 30 सितंबर की स्थिति के अनुसार नाविकों के लिये 11,587 रिक्तियां थी और नौसेना में वर्ष 2022 में अग्निवीर के लिये तीन हजार रिक्तियों का विज्ञापन दिया गया है. मंत्री ने बताया कि इसी प्रकार भारतीय वायु सेना में एक नवंबर तक एयरमैन और गैर युद्धक स्तर पर 5,819 रिक्तियां थीं. उन्होंने कहा कि 2022 में अग्निपथ योजना के तहत भारतीय वायुसेना में अग्निवीर के रूप में 300 रिक्तियों का विज्ञापन दिया गया है.