नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना ने बालाकोट एयरस्ट्राइक के हीरो कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को प्रमोशन दिया है. वह अब ग्रुप कैप्टन बन गए हैं.
सूत्रों ने बताया कि अभिनंदन को IAF द्वारा ग्रुप कैप्टन के पद पर पदोन्नति के लिए मंजूरी दे दी गई है और वह जल्द ही अपनी नई रैंक संभालेंगे. ग्रुप कैप्टन भारतीय सेना में कर्नल के बराबर का पद होता है.
बता दें कि तारीख 27 फरवरी 2019, अभिनंदन ने अपने मिग-21 लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के आधुनिक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया (Wing Commander Abhinandan Vardhaman MiG-21 jet) था. इस घटना में विंग कमांडर अभिनंदन का जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उन्हें पीओके के एक गांव से गिरफ्तार कर लिया गया (Wing Commander Abhinandan Vardhaman Pakistan) था.
पढ़ें :- अभिनंदन की रिहाई पर पाक सांसद बोले- थर-थर कांप रहे थे बाजवा, हमले का था डर
सूचना थी कि अभिनंदन के जेट के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद, वे पाराशूट की सहायता से जमीन पर उतरे, तब स्थानीय लोगों ने उन्हें घेरकर उनके साथ मारपीट की (Wing Commander Abhinandan Vardhaman Arrested). इसके बाद पाकिस्तानी सैना ने उन्हें गिरफ्त में ले लिया था.
बाद में पाकिस्तान को यह डर सताने लगा कि अभिनंदन को छुड़ाने के लिए भारत हमला कर सकता है. इसलिए पाकिस्तान ने अभिनंदन को रिहा कर दिया.