ETV Bharat / bharat

कप्तानी पर तकरार ! विराट कोहली नहीं खेलेंगे साउथ अफ्रीका में वन-डे सीरीज, चोटिल रोहित शर्मा टेस्ट से बाहर - बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट टीम में दिग्गजों की तकरार का असर अब साउथ अफ्रीका के दौरे में पड़ चुका है. माना जा रहा है कि कप्तानी को लेकर शुरू हुई खटास के कारण विराट कोहली ने वन-डे सीरीज से दूरी बना ली है. उन्होंने बेटी के बर्थडे का हवाला देकर सीरीज से नाम वापस ले लिया है.

virat kohli skip ODI series
virat kohli skip ODI series
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 10:55 AM IST

हैदराबाद : विराट कोहली साउथ अफ्रीका में होने वाले वन-डे सीरीज में नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. इससे पहले वन-डे कैप्टन रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से टेस्ट मैच सीरीज से बाहर हो गए थे. रोहित की जगह प्रियंक पांचाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.

virat kohli skip ODI series
अब बीसीसीआई ने मतभेद नहीं सुलझाए तो ऐसा सीन दोबारा नहीं दिखेगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट अपनी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन मनाने के लिए वन डे सीरीज से छुट्टी ली है. वामिका का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को हुआ था. अब विराट श्रृंखला के समापन के बाद अपने परिवार के साथ छुट्टी की योजना बना रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे का अंतिम टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक खेला जाएगा. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी.

  • NEWS - Priyank Panchal replaces injured Rohit Sharma in India's Test squad.

    Rohit sustained a left hamstring injury during his training session here in Mumbai yesterday. He has been ruled out of the upcoming 3-match Test series against South Africa.#SAvIND | @PKpanchal9 pic.twitter.com/b8VgoN52LW

    — BCCI (@BCCI) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले दिनों रोहित शर्मा को वॉइट बॉल कैप्टन बनाया था, जबकि लाल गेंद वाले टेस्ट मैचों की कप्तानी विराट के पास है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने 20 ओवर वाले टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने वन डे टीम की कप्तानी भी उनसे वापस ले ली. रोहित शर्मा टी-20 और वन -डे के कप्तान हैं.

सोमवार को बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया था कि रोहित को मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह प्रियंक पांचाल को जगह दी गई है. कप्तान रोहित शर्मा को वन-डे सीरीज तक फिट होना है, इसलिए वह टेस्ट नहीं खेलेंगे.

पढ़ें - 'इस धुरंधर बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका में ODI खिलाओ'

हैदराबाद : विराट कोहली साउथ अफ्रीका में होने वाले वन-डे सीरीज में नहीं खेलेंगे. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया है. इससे पहले वन-डे कैप्टन रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से टेस्ट मैच सीरीज से बाहर हो गए थे. रोहित की जगह प्रियंक पांचाल को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था.

virat kohli skip ODI series
अब बीसीसीआई ने मतभेद नहीं सुलझाए तो ऐसा सीन दोबारा नहीं दिखेगा.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट अपनी बेटी वामिका का पहला जन्मदिन मनाने के लिए वन डे सीरीज से छुट्टी ली है. वामिका का जन्म पिछले साल 11 जनवरी को हुआ था. अब विराट श्रृंखला के समापन के बाद अपने परिवार के साथ छुट्टी की योजना बना रहे हैं. साउथ अफ्रीका दौरे का अंतिम टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक खेला जाएगा. वनडे सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी.

  • NEWS - Priyank Panchal replaces injured Rohit Sharma in India's Test squad.

    Rohit sustained a left hamstring injury during his training session here in Mumbai yesterday. He has been ruled out of the upcoming 3-match Test series against South Africa.#SAvIND | @PKpanchal9 pic.twitter.com/b8VgoN52LW

    — BCCI (@BCCI) December 13, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले दिनों रोहित शर्मा को वॉइट बॉल कैप्टन बनाया था, जबकि लाल गेंद वाले टेस्ट मैचों की कप्तानी विराट के पास है. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली ने 20 ओवर वाले टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. इसके बाद बीसीसीआई ने वन डे टीम की कप्तानी भी उनसे वापस ले ली. रोहित शर्मा टी-20 और वन -डे के कप्तान हैं.

सोमवार को बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया था कि रोहित को मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उनकी जगह प्रियंक पांचाल को जगह दी गई है. कप्तान रोहित शर्मा को वन-डे सीरीज तक फिट होना है, इसलिए वह टेस्ट नहीं खेलेंगे.

पढ़ें - 'इस धुरंधर बल्लेबाज को साउथ अफ्रीका में ODI खिलाओ'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.