नई दिल्ली : भारत ने आज बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्था... 'वासेनार व्यवस्था' की अध्यक्षता एक वर्ष के लिए ग्रहण की. हालांकि औपचारिक रूप से उसका कार्यकाल एक जनवरी से प्रारंभ होगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने गुरुवार को यह जानकारी दी. बागची ने साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा, 'विएना में आज पूर्ण सत्र की बैठक में आयरलैंड के राजदूत ने भारतीय राजदूत जयदीप मजूमदार को इसकी अध्यक्षता सौंपी.'
उन्होंने बताया कि औपचारिक रूप से वासेनार व्यवस्था की भारत की अध्यक्षता की शुरूआत एक जनवरी से होगी. उन्होंने कहा कि भारत, वासेनार व्यवस्था में 8 दिसंबर 2017 को 42वें हिस्सेदार देश के रूप में शामिल हुआ था. गौरतलब है कि वासेनार व्यवस्था क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा और निर्यात नियंत्रण संबंधित तंत्र है. इसका मकसद परंपरागत हथियारों और दोहरे उपयोग वाली वस्तुओं एवं प्रौद्योगिकी के निर्यात पर नियंत्रण करना है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वारेनार व्यवस्था की आगामी अध्यक्षता के दौरान भारत, इसके सदस्य देशों के साथ करीबी सहयोग करने और क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा एवं स्थिरता में योगदान करने को तत्पर है.
ये भी पढ़ें - चुनौतियों का समाधान 'लड़कर नहीं, मिलकर' निकाला जा सकता है : जयशंकर
(पीटीआई-भाषा)