ETV Bharat / bharat

Golden Man Of Bihar: इंसान है या चलता फिरता ज्वैलरी शो रूम, जानें 3 करोड़ की ज्वेलरी पहनने वाले बिहार के गोल्डमैन को - Bihar Goldman Prem Singh

बिहार के गोल्डमैन 5 किलो 200 ग्राम सोना पहनकर बिहार के प्रेम सिंह अब गोल्डमैन ऑफ इंडिया का खिताब पाना चाहते हैं. इस वक्त वो देश में नंबर 2 के गोल्डमैन हैं. उनके शरीर पर इतना गहना है कि लोग उन्हें चलता फिरता गोल्ड लॉकर भी कहते हैं. ईटीवी भारत ने जब उनसे गहनों के प्रेम के बारे में बात की तो उन्होंने कई अनछुए पहलू उजागर किए.

शरीर पर लदे हैं 5.2किलो सोने के आभूषण
शरीर पर लदे हैं 5.2किलो सोने के आभूषण
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 17, 2023, 10:38 PM IST

मिलिए बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह से जो पहनते हैं करोड़ों के गहने

पटना : यूं तो सोने के आभूषण पहनने का शौक सभी लोग रखते हैं, लेकिन किसी का शौक जुनून में बदल जाता है. बिहार में भी एक ऐसे शख्स है जो एक दो किलो नहीं बल्कि 5 किलो 200 ग्राम का गहना पहनकर हर वक्त घूमते हैं. वो अपनी पहचान गोल्डमैन के नाम से बना रहे हैं. गले में 30-35 सोने की चेन, हाथों की दसों उंगली में अंगूठी और शरीर पर कई आभूषण पहनकर सड़कों पर बिंदास घूमते हैं.

ये भी पढ़ें- शौक ने बनाया बिहार का गोल्डमैन, पहनते हैं करोड़ों का सोना

बप्पी लहरी को देखकर जागा स्वर्ण प्रेम : बॉलीवुड सिंगर बप्पी लहरी को भी सोने का आभूषण पहनने का शौक था, उसके बाद देश के कई लोग कई किलो के आभूषण पहनते हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी सोने के गहने पहनने में पीछे नहीं है. बिहार भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बासोपुर निवासी प्रेम सिंह हैं, जिनको गोल्ड पहनने का जुनून बचपन से चढ़ा हुआ है. वह जुनून आज 5 किलो 200 ग्राम में तब्दील हो गया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX
शरीर पर लोड रहता है 5.2Kg गोल्ड : गोल्डमैन प्रेम सिंह की पगड़ी, चश्मे का फ्रेम, मोबाइल कवर समेत तमाम चीजें सोने की हैं. प्रेम सिंह को सोने का प्रेम ऐसा चढ़ा है कि देश का गोल्डमैन का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि पेशे से ठेकेदार हैं, जमींदार घराने से हैं. बचपन से ही उन्हें सोने का आभूषण पहनने का शौक था. सबसे पहले बचपन में हनुमान जी का लॉकेट पहने थे. उसके बाद ठेकेदारी करना शुरू किए. ठेकेदारी से जो पैसा बचता है, उसका आधे से ज्यादा का आभूषण बनवा कर पहनते हैं.
बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह
बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह

''पिछले साल 2022 तक मेरे शरीर पर दो किलो तक सोना था और आज ईमानदारी की कमाई से 5 किलो दो सौ ग्राम का सोना आभूषण पहन कर घूमते हैं. बिहार में गोल्ड मैन की सीट खाली थी. बिहार का पहला और देश में दूसरे स्थान पर गोल्ड मैन की जगह बनाया हूं.पहले स्थान पर जो गोल्ड मैन है वो 8 किलो सोना पहनते हैं. इसलिए मेरा मकसद है कि देश के गोल्ड मैन का रिकॉर्ड तोड़कर देश का गोल्डमैन कहलाऊं.''- प्रेम सिंह, बिहार का गोल्ड मैन


'प्राउड ऑफ बिहार' : गोल्डमैन ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है. आश्वासन की सरकार नहीं है. इसलिए मुझे इतना गोल्ड पहन कर चलने पर जरा सा भी डर नहीं लगता है. जहां भी जाते हैं लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं और लोग मुझे प्यार करते हैं. लोगों की प्यार का नतीजा ही है कि दिन प्रतिदिन मेरे शरीर पर सोना बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलते हैं तो खुश होते हैं वह कहते हैं कि प्राउड ऑफ बिहार.

सोने के ज्वैलरी के शौकीन हैं प्रेम सिंह
सोने के ज्वैलरी के शौकीन हैं प्रेम सिंह

गोल्डमैन ऑफ इंडिया बनना चाहते हैं प्रेम : प्रेम सिंह बताते हैं कि उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं. जिस क्षेत्र में जाते हैं स्थानीय प्रशासन से उन्हें सुरक्षा भी मिल जाती है. इसलिए बिहार में डरने की कोई जरूरत नहीं है. गोल्डमैन प्रेम सिंह ने कहा कि ईमानदारी की कमाई का नतीजा है गोल्ड बढ़ता जा रहा है. किसी एजेंसी का उन्हें डर नहीं है, क्योंकि हर गोल्ड के आभूषण का उनके पास हिसाब किताब तक है. अपनी कमाई का पैसा गोल्ड में इनवेस्ट करते हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे.

मिलिए बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह से जो पहनते हैं करोड़ों के गहने

पटना : यूं तो सोने के आभूषण पहनने का शौक सभी लोग रखते हैं, लेकिन किसी का शौक जुनून में बदल जाता है. बिहार में भी एक ऐसे शख्स है जो एक दो किलो नहीं बल्कि 5 किलो 200 ग्राम का गहना पहनकर हर वक्त घूमते हैं. वो अपनी पहचान गोल्डमैन के नाम से बना रहे हैं. गले में 30-35 सोने की चेन, हाथों की दसों उंगली में अंगूठी और शरीर पर कई आभूषण पहनकर सड़कों पर बिंदास घूमते हैं.

ये भी पढ़ें- शौक ने बनाया बिहार का गोल्डमैन, पहनते हैं करोड़ों का सोना

बप्पी लहरी को देखकर जागा स्वर्ण प्रेम : बॉलीवुड सिंगर बप्पी लहरी को भी सोने का आभूषण पहनने का शौक था, उसके बाद देश के कई लोग कई किलो के आभूषण पहनते हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी सोने के गहने पहनने में पीछे नहीं है. बिहार भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बासोपुर निवासी प्रेम सिंह हैं, जिनको गोल्ड पहनने का जुनून बचपन से चढ़ा हुआ है. वह जुनून आज 5 किलो 200 ग्राम में तब्दील हो गया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX
शरीर पर लोड रहता है 5.2Kg गोल्ड : गोल्डमैन प्रेम सिंह की पगड़ी, चश्मे का फ्रेम, मोबाइल कवर समेत तमाम चीजें सोने की हैं. प्रेम सिंह को सोने का प्रेम ऐसा चढ़ा है कि देश का गोल्डमैन का रिकॉर्ड तोड़ना चाहते हैं. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि पेशे से ठेकेदार हैं, जमींदार घराने से हैं. बचपन से ही उन्हें सोने का आभूषण पहनने का शौक था. सबसे पहले बचपन में हनुमान जी का लॉकेट पहने थे. उसके बाद ठेकेदारी करना शुरू किए. ठेकेदारी से जो पैसा बचता है, उसका आधे से ज्यादा का आभूषण बनवा कर पहनते हैं.
बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह
बिहार के गोल्डमैन प्रेम सिंह

''पिछले साल 2022 तक मेरे शरीर पर दो किलो तक सोना था और आज ईमानदारी की कमाई से 5 किलो दो सौ ग्राम का सोना आभूषण पहन कर घूमते हैं. बिहार में गोल्ड मैन की सीट खाली थी. बिहार का पहला और देश में दूसरे स्थान पर गोल्ड मैन की जगह बनाया हूं.पहले स्थान पर जो गोल्ड मैन है वो 8 किलो सोना पहनते हैं. इसलिए मेरा मकसद है कि देश के गोल्ड मैन का रिकॉर्ड तोड़कर देश का गोल्डमैन कहलाऊं.''- प्रेम सिंह, बिहार का गोल्ड मैन


'प्राउड ऑफ बिहार' : गोल्डमैन ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है. आश्वासन की सरकार नहीं है. इसलिए मुझे इतना गोल्ड पहन कर चलने पर जरा सा भी डर नहीं लगता है. जहां भी जाते हैं लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं और लोग मुझे प्यार करते हैं. लोगों की प्यार का नतीजा ही है कि दिन प्रतिदिन मेरे शरीर पर सोना बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलते हैं तो खुश होते हैं वह कहते हैं कि प्राउड ऑफ बिहार.

सोने के ज्वैलरी के शौकीन हैं प्रेम सिंह
सोने के ज्वैलरी के शौकीन हैं प्रेम सिंह

गोल्डमैन ऑफ इंडिया बनना चाहते हैं प्रेम : प्रेम सिंह बताते हैं कि उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं. जिस क्षेत्र में जाते हैं स्थानीय प्रशासन से उन्हें सुरक्षा भी मिल जाती है. इसलिए बिहार में डरने की कोई जरूरत नहीं है. गोल्डमैन प्रेम सिंह ने कहा कि ईमानदारी की कमाई का नतीजा है गोल्ड बढ़ता जा रहा है. किसी एजेंसी का उन्हें डर नहीं है, क्योंकि हर गोल्ड के आभूषण का उनके पास हिसाब किताब तक है. अपनी कमाई का पैसा गोल्ड में इनवेस्ट करते हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.