पटना : यूं तो सोने के आभूषण पहनने का शौक सभी लोग रखते हैं, लेकिन किसी का शौक जुनून में बदल जाता है. बिहार में भी एक ऐसे शख्स है जो एक दो किलो नहीं बल्कि 5 किलो 200 ग्राम का गहना पहनकर हर वक्त घूमते हैं. वो अपनी पहचान गोल्डमैन के नाम से बना रहे हैं. गले में 30-35 सोने की चेन, हाथों की दसों उंगली में अंगूठी और शरीर पर कई आभूषण पहनकर सड़कों पर बिंदास घूमते हैं.
ये भी पढ़ें- शौक ने बनाया बिहार का गोल्डमैन, पहनते हैं करोड़ों का सोना
बप्पी लहरी को देखकर जागा स्वर्ण प्रेम : बॉलीवुड सिंगर बप्पी लहरी को भी सोने का आभूषण पहनने का शौक था, उसके बाद देश के कई लोग कई किलो के आभूषण पहनते हैं. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव भी सोने के गहने पहनने में पीछे नहीं है. बिहार भोजपुर के बिहिया थाना क्षेत्र के बासोपुर निवासी प्रेम सिंह हैं, जिनको गोल्ड पहनने का जुनून बचपन से चढ़ा हुआ है. वह जुनून आज 5 किलो 200 ग्राम में तब्दील हो गया है.
''पिछले साल 2022 तक मेरे शरीर पर दो किलो तक सोना था और आज ईमानदारी की कमाई से 5 किलो दो सौ ग्राम का सोना आभूषण पहन कर घूमते हैं. बिहार में गोल्ड मैन की सीट खाली थी. बिहार का पहला और देश में दूसरे स्थान पर गोल्ड मैन की जगह बनाया हूं.पहले स्थान पर जो गोल्ड मैन है वो 8 किलो सोना पहनते हैं. इसलिए मेरा मकसद है कि देश के गोल्ड मैन का रिकॉर्ड तोड़कर देश का गोल्डमैन कहलाऊं.''- प्रेम सिंह, बिहार का गोल्ड मैन
'प्राउड ऑफ बिहार' : गोल्डमैन ने कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है. आश्वासन की सरकार नहीं है. इसलिए मुझे इतना गोल्ड पहन कर चलने पर जरा सा भी डर नहीं लगता है. जहां भी जाते हैं लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं और लोग मुझे प्यार करते हैं. लोगों की प्यार का नतीजा ही है कि दिन प्रतिदिन मेरे शरीर पर सोना बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलते हैं तो खुश होते हैं वह कहते हैं कि प्राउड ऑफ बिहार.
गोल्डमैन ऑफ इंडिया बनना चाहते हैं प्रेम : प्रेम सिंह बताते हैं कि उनके साथ सुरक्षा गार्ड भी रहते हैं. जिस क्षेत्र में जाते हैं स्थानीय प्रशासन से उन्हें सुरक्षा भी मिल जाती है. इसलिए बिहार में डरने की कोई जरूरत नहीं है. गोल्डमैन प्रेम सिंह ने कहा कि ईमानदारी की कमाई का नतीजा है गोल्ड बढ़ता जा रहा है. किसी एजेंसी का उन्हें डर नहीं है, क्योंकि हर गोल्ड के आभूषण का उनके पास हिसाब किताब तक है. अपनी कमाई का पैसा गोल्ड में इनवेस्ट करते हैं और आगे भी इसे जारी रखेंगे.