नई दिल्ली : भारत जल्द तीसरी वैक्सीन स्पूतनिक वी को मंजूरी दे सकता है. इसको लेकर विशेषज्ञ आज बैठक करेंगे. इससे पहले Central Drugs Standard Control Organization ने भारत में रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी को आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) की मंजूरी देने से रोक दिया था.
हैदराबाद स्थित डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने स्पूतनिक वी वैक्सीन के नैदानिक परीक्षण के बाद आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल से संपर्क किया था.
डॉ रेड्डी भारत में स्पूतनिक वी के नैदानिक परीक्षण का संचालन कर रहे हैं. एक सीडीएससीओ (Central Drugs Standard Control Organization) नोट के अनुसार डॉ. रेड्डी ने भारत में स्पूतनिक वी के अंतरिम सुरक्षा और प्रतिरक्षण सुरक्षा के साथ-साथ चल रहे रूसी अध्ययन के अंतरिम आंकड़ों को साथ प्रस्तुत किया. विस्तृत विचार-विमर्श के बाद समिति ने सिफारिश की है कि फर्म को अतिरिक्त मूल्यांकन के लिए अतिरिक्त डाटा और स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना चाहिए.
समिति ने डॉ. रेड्डीज से कहा है कि वे सभी इम्युनोजेनसिटी मापदंडों से संबंधित डाटा सहित छह अतिरिक्त डाटा प्रस्तुत करें. जिसमें वायरस के लिए एंटीबॉडी और SARS-CoV-2 ग्लाइको प्रोटीन विशिष्ट एंटीबॉडी को प्रोटोकॉल के रूप में 42 एंटीबॉडी शामिल हैं. समिति ने सभी गंभीर प्रतिकूल घटनाओं और RTPCR पॉजिटिव मामलों के अस्पष्ट आंकड़ों के साथ-साथ आगे की परीक्षा के लिए आज तक बताए गए आकस्मिक विश्लेषण प्रस्तुत करने को भी कहा है.