ETV Bharat / bharat

ओईसीडी-जी20 वैश्विक कर करार : भारत ने कहा, अक्टूबर तक बन सकती है सहमति - अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण

अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण (digitalisation of the economy) से उत्पन्न होने वाली कर चुनौतियों का समाधान करने के लिए जी-20 के सदस्यों ने एक आम सहमति समाधान की रूपरेखा वाले एक उच्च-स्तरीय वक्तव्य को अपनाया. इसके तहत बहुराष्ट्रीय कंपनियों को उन देशों में कर देना होगा, जहां वे परिचालन कर रही हैं. कर की न्यूनतम दर 15 प्रतिशत होगी.

economy
economy
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 6:48 PM IST

नई दिल्ली : वैश्विक न्यनूतम कर की ओईसीडी-जी20 रूपरेखा में शामिल होने के एक दिन बाद वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि मुनाफा आवंटन में हिस्सेदारी और कर नियमों के विषय के दायरे सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को अभी हल किया जाना है. मंत्रालय ने कहा कि प्रस्ताव के तकनीकी ब्योरे आने के बाद इस बारे में 'सहमति वाला करार' अक्टूबर तक हो सकता है.

कुल 130 देशों ने गुरुवार को वैश्विक कर नियमों में आमूलचूल बदलाव की सहमति दी. इसके तहत बहुराष्ट्रीय कंपनियों को उन देशों में कर देना होगा, जहां वे परिचालन कर रही हैं. कर की न्यूनतम दर 15 प्रतिशत होगी.

भारत ऐसा सहमति वाला समाधान चाहता है, जिसका क्रियान्वयन और अनुपालन आसान हो. मंत्रालय ने कहा कि इसके साथ ही समाधान ऐसा होना चाहिए जिससे बाजार क्षेत्रों को आवंटन अर्थपूर्ण और सतत रहे, खासकर विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए.

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि ओईसीडी/जी20 ने गुरुवार रात को एक उच्चस्तरीय वक्तव्य को स्वीकार किया. यह अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण की वजह से पैदा होने वाली कर चुनौतियों से निपटने के लिए एक सहमति वाले समाधान के बारे में है.

प्रस्तावित समाधान में दो तत्व शामिल हैं. पहला बाजार क्षेत्रों को मुनाफे के अतिरिक्त हिस्से का पुन: आवंटन तथा दूसरा न्यूनतम कर तथा कर नियमों से संबंधित है.

पढ़ें :- 'नये प्रोत्साहन उपायों से आर्थिक पुनरूद्धार को मिलेगी गति'

मंत्रालय ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे मसलन मुनाफे के आवंटन तथा कर नियमों के विषय के दायरे के मुद्दे को अभी हल किया जाना है. इसके अलावा प्रस्ताव के तकनीकी ब्योरे पर अभी काम होना और यह आगामी महीनों में आएगी. ऐसे में करार पर सहमति अक्टूबर तक बनने की उम्मीद है.

दुनिया में 130 देशों ने वैश्विक कंपनियों पर न्यूनतम कर लगाये जाने का समर्थन किया है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कम दरों वाले देशों में अपने मुनाफे को स्थानांतरित करके कर देनदारी से बचने से रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर जारी प्रयास के बीच इन देशों ने कर लगाये जाने का समर्थन किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कम-से-कम 15 प्रतिशत की दर से कर लगाने के प्रस्ताव के बाद यह समझौता सामने आया है. अब इस समझौते पर इस साल जी-20 देशों की बैठक में चर्चा की जाएग. उम्मीद है कि इस संदर्भ में विस्तृत ब्योरा अक्टूबर में तैयार कर लिया जाएगा और समझौते को 2023 में लागू किया जाएगा.

नई दिल्ली : वैश्विक न्यनूतम कर की ओईसीडी-जी20 रूपरेखा में शामिल होने के एक दिन बाद वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि मुनाफा आवंटन में हिस्सेदारी और कर नियमों के विषय के दायरे सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों को अभी हल किया जाना है. मंत्रालय ने कहा कि प्रस्ताव के तकनीकी ब्योरे आने के बाद इस बारे में 'सहमति वाला करार' अक्टूबर तक हो सकता है.

कुल 130 देशों ने गुरुवार को वैश्विक कर नियमों में आमूलचूल बदलाव की सहमति दी. इसके तहत बहुराष्ट्रीय कंपनियों को उन देशों में कर देना होगा, जहां वे परिचालन कर रही हैं. कर की न्यूनतम दर 15 प्रतिशत होगी.

भारत ऐसा सहमति वाला समाधान चाहता है, जिसका क्रियान्वयन और अनुपालन आसान हो. मंत्रालय ने कहा कि इसके साथ ही समाधान ऐसा होना चाहिए जिससे बाजार क्षेत्रों को आवंटन अर्थपूर्ण और सतत रहे, खासकर विकासशील और उभरती अर्थव्यवस्थाओं के लिए.

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि ओईसीडी/जी20 ने गुरुवार रात को एक उच्चस्तरीय वक्तव्य को स्वीकार किया. यह अर्थव्यवस्था के डिजिटलीकरण की वजह से पैदा होने वाली कर चुनौतियों से निपटने के लिए एक सहमति वाले समाधान के बारे में है.

प्रस्तावित समाधान में दो तत्व शामिल हैं. पहला बाजार क्षेत्रों को मुनाफे के अतिरिक्त हिस्से का पुन: आवंटन तथा दूसरा न्यूनतम कर तथा कर नियमों से संबंधित है.

पढ़ें :- 'नये प्रोत्साहन उपायों से आर्थिक पुनरूद्धार को मिलेगी गति'

मंत्रालय ने कहा कि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे मसलन मुनाफे के आवंटन तथा कर नियमों के विषय के दायरे के मुद्दे को अभी हल किया जाना है. इसके अलावा प्रस्ताव के तकनीकी ब्योरे पर अभी काम होना और यह आगामी महीनों में आएगी. ऐसे में करार पर सहमति अक्टूबर तक बनने की उम्मीद है.

दुनिया में 130 देशों ने वैश्विक कंपनियों पर न्यूनतम कर लगाये जाने का समर्थन किया है. बहुराष्ट्रीय कंपनियों को कम दरों वाले देशों में अपने मुनाफे को स्थानांतरित करके कर देनदारी से बचने से रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर जारी प्रयास के बीच इन देशों ने कर लगाये जाने का समर्थन किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के कम-से-कम 15 प्रतिशत की दर से कर लगाने के प्रस्ताव के बाद यह समझौता सामने आया है. अब इस समझौते पर इस साल जी-20 देशों की बैठक में चर्चा की जाएग. उम्मीद है कि इस संदर्भ में विस्तृत ब्योरा अक्टूबर में तैयार कर लिया जाएगा और समझौते को 2023 में लागू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.