बीकानेर. भारत और ऑस्ट्रेलिया की सेनाओं के बीच द्विपक्षीय प्रशिक्षण अभ्यास 'ऑस्ट्रा हिंद 2022' (Austra Hind 2022) सोमवार से राजस्थान के बीकानेर में (India Australia joint military exercise in Bikaner) शुरू हुआ. यह अभ्यास 11 दिसंबर तक चलेगा. यह युद्ध अभ्यास एशिया की सबसे बड़ी फायरिंग रेंज महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में किया जा रहा है. भारत-ऑस्ट्रेलिया संयुक्त अभ्यास का उद्देश्य अर्ध-रेगिस्तानी इलाके में बहु-डोमेन संचालन में विशेषज्ञता साझा करना है.
पहला अभ्यास : द्विपक्षीय प्रशिक्षण अभ्यास 'ऑस्ट्रा हिंद' एक वार्षिक अभ्यास होगा जो बारी-बारी से (Austra Hind 2022 in Bikaner) भारत और ऑस्ट्रेलिया में किया जाएगा. 'ऑस्ट्रा हिंद 22' द्विपक्षीय प्रशिक्षण दोनों सेनाओं के सभी शस्त्र और सेवा दलों की भागीदारी के पहला अभ्यास है. आस्ट्रेलिया की दूसरी डिवीजन की 13वीं ब्रिगेड के सैनिकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई सेना का दल इस अभ्यास में भाग ले रहा है. वहीं, भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व डोगरा रेजीमेंट के जवान कर रहे हैं.
इस अभ्यास का उद्देश्य सकारात्मक सैन्य संबंध बनाना, एक-दूसरे की उत्कृष्ट प्रक्रियाओं को अपनाना और अर्ध-रेगिस्तानी (India Australia joint military exercise Austra Hind) इलाके में कई क्षेत्रों में अभियान चलाते वक्त एक साथ काम करने की क्षमता को बढ़ावा देना है. यह संयुक्त अभ्यास दोनों सेनाओं के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देने के अलावा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद करेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार हो रहे सैन्य युद्धाभ्यास में विपरीत मौसम की परिस्थितियों के बीच खुद को ढालने की तैयारी के साथ ही तकनीक और आधुनिक हथियारों के उपयोग को लेकर भी प्रशिक्षण होगा.