कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुवान के आठवें दौर से पहले टीएमसी नेता व उनके चार रिश्तेदारों को आयकर ने नोटिस जारी किया है. हालांकि इस पर आयकर विभाग या मंडल की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन आयकर विभाग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.
सूत्रों ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में मंडल और उनके चार रिश्तेदारों को नोटिस जारी किया गया है. उन्हें एक सप्ताह के भीतर जवाब देने को कहा गया है. हालांकि इस कदम ने राज्य के राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है और इस पर सवाल उठाए जा रहे हैं. बीरभूम जिले में विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान से ठीक पहले यह किया गया है.
यह भी पढ़ें-पीएम की वर्चुअल रैलियां : जीत का विश्वास या बीजेपी के कमजोर गढ़ों से बचाव
यह बताते चलें कि बीरभूम की प्रत्येक रैलियों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मंडल की संपत्ति पर सवाल उठाए थे. हाल ही में बीजेपी नेता सुवेन्दु अधिकारी बीरभूम जिले के इलम्बाजार में एक रैली में भाग लेने आए थे तो वहां उन्होंने मंडल के खिलाफ भी यही आरोप लगाया था.