जयपुर. चुनाव के बाद एक बार फिर आयकर विभाग राजस्थान में सक्रिय हो गया है. आयकर विभाग ने उदयपुर में एक कारोबारी समूह के ठिकानों पर छापेमार कर्रवाई को अंजाम दिया है. बुधवार सुबह उदयपुर शहर में 27 ठिकानों पर रेड शुरू की गई है. वहीं, कोलकाता और मुंबई में भी कारोबारी से जुड़े ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. कुल मिलाकर राजस्थान और अन्य राज्यों में 31 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की गई है. बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है.
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक काफी दिनों से होटल कारोबारी के ठिकानों पर अघोषित आय और भारी अनियमिताओं का इनपुट मिल रहा था. जिसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने टीम गठित करके कारोबारी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है. उदयपुर में होटल रेडिसन ब्लू और होटल फतेह के ठिकानों पर छापेमार्ट कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आयकर इन्वेस्टिगेशन विंग ने राजस्थान कोलकाता और मुंबई में कारोबारी के 31 ठिकानों पर एक साथ छापेमार करवाई को अंजाम दिया है. राजस्थान के उदयपुर में कारोबारी से जुड़े 27 ठिकानों पर छापेमार करवाई को अंजाम दिया है.
![IT Raid in Rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/03-01-2024/20418297_middle.jpg)
वहीं, कोलकाता में दो और मुंबई में दो ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई है. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के बैंक लॉकर्स को भी खंगालने की तैयारी कर रही हैं. इसके साथ ही कारोबारी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जांच की जा रही है. आयकर विभाग की जांच में अघोषित आय के साथ ही बेनामी संपत्तियों के राज खुलने की संभावना है. करीब 200 से अधिक आयकर कर्मी छापेमारी में शामिल हैं. कारोबारी के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई से अन्य कारोबारियों में हड़कंप मच गया. आयकर विभाग की टीमें कारोबारी के घर, दफ्तर और अन्य ठिकानों पर भी सर्च कर रही हैं.