ETV Bharat / bharat

झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कार से 1.70 करोड़ रुपए की अफीम जब्त, चार गिरफ्तार

झालावाड़ जिले में पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए एक (seized opium worth Rs 1 crore 70 lakh) कार से 1 करोड़ 70 लाख रुपए की अफीम जब्त की है. साथ ही चार तस्कर भी गिरफ्तार किए हैं.

Jhalawar police seized opium, seized opium worth Rs 1 crore 70 lakh
झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:18 PM IST

झालावाड़. जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार से 16 किलो 670 ग्राम अफीम जब्त की है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब्त अफीम की कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपए आंकी है.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के साथ ,वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान भवानीमंडी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ली गई. कार की तलाशी के दौरान 16 किलो 670 ग्राम अफीम बरामद की गई. अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पढ़ेंः पुलिस ने एक गाड़ी से जब्त किया 25 लाख रुपए का डोडा चूरा, आरोपी फरार

पुलिस ने कार में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे चारों आरोपियों दिनेश पुत्र देवीलाल निवासी गुराडिया जोगा, मुकेश पुत्र कैलाश चंद निवासी गुराडिया जोगा, मेहरबान पुत्र मोहनलाल निवासी लोलडा, कृष्ण कुमार पुत्र रामचंद्र लोलडा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी है. बता दें कि झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले भी क्षेत्र से एक करोड़ की अफीम जब्त की गई है.

झालावाड़. जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक कार से 16 किलो 670 ग्राम अफीम जब्त की है. साथ ही पुलिस ने तस्करी में लिप्त चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब्त अफीम की कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपए आंकी है.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के साथ ,वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी दौरान भवानीमंडी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक कार की तलाशी ली गई. कार की तलाशी के दौरान 16 किलो 670 ग्राम अफीम बरामद की गई. अवैध मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 70 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पढ़ेंः पुलिस ने एक गाड़ी से जब्त किया 25 लाख रुपए का डोडा चूरा, आरोपी फरार

पुलिस ने कार में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे चारों आरोपियों दिनेश पुत्र देवीलाल निवासी गुराडिया जोगा, मुकेश पुत्र कैलाश चंद निवासी गुराडिया जोगा, मेहरबान पुत्र मोहनलाल निवासी लोलडा, कृष्ण कुमार पुत्र रामचंद्र लोलडा को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच प्रारंभ कर दी है. बता दें कि झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. कुछ दिनों पहले भी क्षेत्र से एक करोड़ की अफीम जब्त की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.