मिर्जापुर : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह रविवार को विंध्याचल पहुंचे. उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन- पूजन किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भारतीय जनता पार्टी धोखा देने वाली पार्टी है, पीठ पीछे छूरा घोंपती है. लोजपा नेता अरुण कुमार को लेकर उन्होंने कहा कि वह छुटपुटिया आदमी हैं. पत्रकार चमनिया वाले नेता का नोटिस लिए रहते हैं.
कहा-छुटपुटिया आदमी की बात हम नहीं करते : विंध्याचल धाम में नवरात्रि के पहले दिन पहुंचे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया. जंगी रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड के यूपी प्रदेश अध्यक्ष के आवास पर पत्रकारों से वार्ता की. पत्रकारों के सवाल पर वह भड़कते नजर आए. लोक जनशक्ति पार्टी के नेता अरुण कुमार के बयान कि ललन सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को टेबलेट देते हैं, इस सवाल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि छुटपुटिया आदमी की बात का जवाब हम नहीं देते, वह आपके लिए अहम हो सकते हैं, हमारे लिए नहीं. उनके जो मन में आता है, बोलते रहते हैं.
नीतीश तय करेंगे, वह कहां से लड़ेंगे : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि पीठ पीछे छूरा घोंपने वाले से बेहतर सामने से लड़ने वाला होता है. भारतीय जनता पार्टी यही काम करती है. उसके साथ हम कभी नहीं जाएंगे. पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बीजेपी तीन राज्यों में हार रही है. तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भाजपा कहीं नहीं दिख रही है. उत्तर प्रदेश में नीतीश चुनाव लड़ेंगे या नहीं, इस पर कहा कि यह नीतीश तय करेंगे. इतना तय है कि हम समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे.
जदयू में नहीं कोई नाराजगी : राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सीएम नीतीश सपा मुखिया अखिलेश के साथ रैली में चुनाव प्रचार करेंगे. जदयू में कोई नाराजगी नही हैं. नीतीश इंडिया गठबंधन के सूत्रधार हैं, जहां भी बैठक हुई है, वह गए हैं. आगे भी जाएंगे. पत्रकार वार्ता करने के बाद बाहर निकलते समय उन्होंने यूपी अध्यक्ष सत्येंद्र पटेल से बातचीत से अरुण कुमार को चमनिया वाले नेता बताया. कहा कि पत्रकार उनका नोटिस लिए रहते हैं.
यह भी पढ़ें : जहां के पहलवानों ने विरोध में बुलंद की आवाज, वहां से चुनाव लड़ सकते हैं सांसद बृजभूषण सिंह
Lok Sabha Elections से पहले ही धराशायी हो जाएगा भाजपा के खिलाफ बना देशव्यापी गठबंधन : कपिल देव