ETV Bharat / bharat

मसूर दाल पर आयात शुल्क हुआ शून्य - मसूर दाल पर आयात शुल्क

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, अमेरिका के अलावा अन्य देशों में पैदा या निर्यात की जाने वाली मसूर दाल पर मूल सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है. इसके साथ ही अमेरिका में पैदा होने वाली या निर्यात की जाने वाली मसूर दाल पर मूल सीमा शुल्क 30 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है.

मसूर दाल
मसूर दाल
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 3:03 PM IST

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने मसूर दाल (masoor dal) पर आयात शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है. साथ ही मसूर की दाल पर कृषि बुनियादी ढांचा विकास उपकर को भी आधा कर 10 प्रतिशत कर दिया है. इस कदम का मकसद घरेलू आपूर्ति को बढ़ाना (household supplies) और बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाना है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इस संबंध में एक अधिसूचना लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न विषयों पर नारेबाजी कर रहे विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के बीच पेश की.

मंत्री ने कहा, अमेरिका के अलावा अन्य देशों में पैदा या निर्यात की जाने वाली मसूर दाल पर मूल सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है. साथ ही अमेरिका में पैदा होने वाली या निर्यात की जाने वाली मसूर दाल पर मूल सीमा शुल्क 30 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है.

पढ़ें- ISRO Espionage : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीबीआई जमा करे सबूत, समिति की रिपोर्ट अभियोजन का आधार नहीं

इसके अलावा, मसूर दाल (मसूर दाल) पर कृषि अवसंरचना विकास उपकर को मौजूदा दर 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल मसूर दाल का खुदरा मूल्य 30 प्रतिशत बढ़कर 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, जो इस साल एक अप्रैल को 70 रुपये प्रति किलोग्राम था.

सरकार ने कृषि बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल, डीजल, सोना और कुछ आयातित कृषि उत्पादों सहित कुछ वस्तुओं पर कृषि बुनियादी ढांचा व विकास उपकर (AIDC) लागू किया था

(भाषा)

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने मसूर दाल (masoor dal) पर आयात शुल्क घटाकर शून्य कर दिया है. साथ ही मसूर की दाल पर कृषि बुनियादी ढांचा विकास उपकर को भी आधा कर 10 प्रतिशत कर दिया है. इस कदम का मकसद घरेलू आपूर्ति को बढ़ाना (household supplies) और बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाना है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने इस संबंध में एक अधिसूचना लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न विषयों पर नारेबाजी कर रहे विपक्षी दलों के सदस्यों के शोर-शराबे के बीच पेश की.

मंत्री ने कहा, अमेरिका के अलावा अन्य देशों में पैदा या निर्यात की जाने वाली मसूर दाल पर मूल सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया गया है. साथ ही अमेरिका में पैदा होने वाली या निर्यात की जाने वाली मसूर दाल पर मूल सीमा शुल्क 30 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है.

पढ़ें- ISRO Espionage : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सीबीआई जमा करे सबूत, समिति की रिपोर्ट अभियोजन का आधार नहीं

इसके अलावा, मसूर दाल (मसूर दाल) पर कृषि अवसंरचना विकास उपकर को मौजूदा दर 20 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया गया है.

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फिलहाल मसूर दाल का खुदरा मूल्य 30 प्रतिशत बढ़कर 100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है, जो इस साल एक अप्रैल को 70 रुपये प्रति किलोग्राम था.

सरकार ने कृषि बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए पेट्रोल, डीजल, सोना और कुछ आयातित कृषि उत्पादों सहित कुछ वस्तुओं पर कृषि बुनियादी ढांचा व विकास उपकर (AIDC) लागू किया था

(भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.