रांची: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद बीजेपी नेता गदगद हैं. झारखंड बीजेपी ने चुनाव परिणाम का स्वागत करते हुए कहा कि इसका असर झारखंड में भी दिखेगा. बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि यूपी में का बा, यूपी में बाबा बा, यूपी में एमवाई बा. एम का मतलब मोदी और वाई का मतलब योगी बा.
क्या चुनाव परिणाम का झारखंड में भी होगा साइड इफेक्ट- बीजेपी विधायक भानू प्रताप शाही ने कहा कि यह जीत भगवान राम की जीत है, यह जीत मथुरा में भगवान कृष्ण की भव्य मंदिर बनाने के लिए जीत है. उन्होंने झारखंड में भी इस चुनाव परिणाम का असर होने की संभावना जताते हुए कहा कि इससे झारखंड में सत्तारूढ़ दलों का मनोबल डाउन हुआ है. भानू प्रताप शाही ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में कांग्रेस कोटे के दो मंत्री बादल और बन्ना गुप्ता का विकेट गिरने वाला है. इस भय से दोनों मंत्री दिल्ली दरबार में चक्कर लगा रहे हैं. कांग्रेस के अंदर इन दोनों मंत्रियों के हटने के बाद भगदड़ मचेगी जिसका लाभ भाजपा को अपने आप मिल जाएगा. इधर आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने भी पांच राज्यों के चुनाव परिणाम का झारखंड की राजनीति पर असर पड़ने की संभावना जताई है.
कांग्रेस ने किया पलटवार- भाजपा विधायक भानू प्रताप शाही के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने भानू प्रताप शाही पर तंज कसते हुए कहा है कि दोनों मंत्रियों से लगता है, भानूजी की काफी मित्रता है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने मंसूबों पर सफल नहीं होगी. ये झारखंड है जहां की जनता ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के मुख्यमंत्री को भी हरा दिया था. अनूप सिंह ने कहा कि कांग्रेस के विधायक सभी एकजुट हैं. मंत्री बनने के दौर में खुद को अलग बताते हुए अनूप सिंह ने कहा कि ये अधिकार मुख्यमंत्री को है और पार्टी जिसे चाहेगी उसी को मनोनीत किया जाता है.
ये भी पढ़ें - UP Assembly Results: यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व को यूपी की 25 करोड़ जनता ने दिया जीत का आशीर्वाद: योगी