नई दिल्ली : उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में अलग-अलग स्थानों पर 22 से 23 मार्च तक भारी वर्षा और बर्फबारी का अनुमान है, जबकि मैदानी इलाकों में 21 से 24 मार्च तक हल्की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश जैसे क्षेत्रों में 22 और 23 मार्च को भारी वर्षा या बर्फबारी हो सकती है.
विभाग ने कहा कि अगले एक सप्ताह के दौरान देश में लू चलने की कोई आशंका नहीं है.
विभाग ने कहा कि एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में व्यापक वर्षा का अनुमान है और 21-24 मार्च के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत के निकटवर्ती मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 23-24 मार्च, 2021 को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में भारी वर्षा या बर्फबारी का अनुमान है.
पढ़ें :- दिल्ली में मौसम का बदला मिजाज, तेज़ हवा के साथ हो रही बारिश
आईएमडी ने कहा कि मध्य प्रदेश, विदर्भ (महाराष्ट्र) और छत्तीसगढ़ में 21 मार्च तक 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, बिजली गिरने और गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की आशंका है.
वर्तमान में उत्तर-पश्चिम के अधिकांश हिस्सों, मध्य भारत और उत्तर-पूर्वी राज्यों में अधिकतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस से 4℃ है.