ETV Bharat / bharat

आईएमए की चेतावनी, नहीं बरती सावधानी तो तीसरी लहर बहुत जल्द - उत्तराखंड

IMA ने सरकार और लोगों के ढिलाई बरतने तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का अनुपालन किए बगैर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने को लेकर सोमवार को चिंता प्रकट की. IMA के मुताबिक, लोगों को टीका लगवाए बगैर भीड़भाड़ में शामिल होने देना कोविड की तीसरी लहर को न्यौता देने के समान है.

etv bharat
मनाली में पर्यटक.
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 7:28 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 10:05 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association-IMA) ने सरकार और लोगों के ढिलाई बरतने तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का अनुपालन किए बगैर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने को लेकर सोमवार को चिंता प्रकट की. साथ ही, उन्होंने कहा कि ये घटनाएं महामारी की तीसरी लहर (third wave of Pandemic) का मुख्य कारण बन सकती हैं.

IMA ने एक बयान में कहा कि पर्यटकों का आगमन, तीर्थयात्राएं, धार्मिक उत्साह जरूरी हैं, लेकिन कुछ और महीने इंतजार किया जा सकता है. चिकित्सकों के संगठन ने कहा कि वैश्विक साक्ष्य और किसी भी महामारी के इतिहास से यह पता चलता है कि तीसरी लहर अवश्यंभावी और आसन्न (inevitable and imminent) है.

etv bharat
मनाली में पर्यटक

बयान में कहा गया है कि हालांकि, यह जिक्र करना दुखद है कि इस नाजुक वक्त में, जब हर किसी को तीसरी लहर की संभावना घटाने के लिए काम करने की जरूरत है. देश के कई हिस्सों में, सरकारें और लोग ढिलाई बरत रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किये बगैर बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं. पर्यटकों का आगमन, तीर्थयात्राएं और धार्मिक उत्साह, ये सभी जरूरी हैं लेकिन कुछ महीने इंतजार किया जा सकता है.

etv bharat
पर्यटक

पढ़ें : देखिए हिमाचल प्रदेश के इस पर्यटन क्षेत्र में कितनी भीड़ हुई इकट्ठा

IMA ने कहा कि इनकी इजाजत देना और लोगों को टीका लगवाए बगैर इस भीड़भाड़ में शामिल होने देना कोविड की तीसरी लहर में बड़ा योगदान दे सकता है. ओडिशा के पुरी में सालाना रथ यात्रा शुरू होने के दिन और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तथा उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांवड़ यात्रा की अनुमति दिये जाने की वार्ता होने के बीच यह बयान आया है. IMA ने सभी राज्यों से लोगों की भीड़भाड़ को रोकने की अपील की है.

आपको बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका में ही भारत की तुलना में लगभग 30 लाख के अंतर से अधिक मामले दर्ज किए हैं. मौजूदा वक्त में जितने मामले भारत में सामने आ रहे हैं, अगर यही रफ्तार बनी रही तो कोरोना के कुल केस के मामले में भारत अगले 19 हफ्ते में अमेरिका को पीछे छोड़ देगा. कोरोना के नए मामलों में भारी वृद्धि के बाद पिछले दो महीनों में भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है, जबकि अमेरिका में संक्रमण पिछले दो हफ्तों में बढ़ गया है. चिंता व्यक्त की जा रही है कि कहीं भारत में भी ऐसा न हो जाए.

etv bharat
पर्यटक

बता दें कि भारत में अब तक कुल 3 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी दर बढ़कर 97.22 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 39,649 मरीज ठीक हुए हैं और राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 37.73 करोड़ टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में 37,154 नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव केस की संख्या वर्तमान में 4,50,899 है.

पढ़ें : आयुर्वेदिक उपचार पर विवादित बयान : अदालत ने IMA के प्रमुख से जवाब मांगा

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association-IMA) ने सरकार और लोगों के ढिलाई बरतने तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल (Covid-19 Protocol) का अनुपालन किए बगैर बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने को लेकर सोमवार को चिंता प्रकट की. साथ ही, उन्होंने कहा कि ये घटनाएं महामारी की तीसरी लहर (third wave of Pandemic) का मुख्य कारण बन सकती हैं.

IMA ने एक बयान में कहा कि पर्यटकों का आगमन, तीर्थयात्राएं, धार्मिक उत्साह जरूरी हैं, लेकिन कुछ और महीने इंतजार किया जा सकता है. चिकित्सकों के संगठन ने कहा कि वैश्विक साक्ष्य और किसी भी महामारी के इतिहास से यह पता चलता है कि तीसरी लहर अवश्यंभावी और आसन्न (inevitable and imminent) है.

etv bharat
मनाली में पर्यटक

बयान में कहा गया है कि हालांकि, यह जिक्र करना दुखद है कि इस नाजुक वक्त में, जब हर किसी को तीसरी लहर की संभावना घटाने के लिए काम करने की जरूरत है. देश के कई हिस्सों में, सरकारें और लोग ढिलाई बरत रहे हैं. कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन किये बगैर बड़ी संख्या में एकत्र हो रहे हैं. पर्यटकों का आगमन, तीर्थयात्राएं और धार्मिक उत्साह, ये सभी जरूरी हैं लेकिन कुछ महीने इंतजार किया जा सकता है.

etv bharat
पर्यटक

पढ़ें : देखिए हिमाचल प्रदेश के इस पर्यटन क्षेत्र में कितनी भीड़ हुई इकट्ठा

IMA ने कहा कि इनकी इजाजत देना और लोगों को टीका लगवाए बगैर इस भीड़भाड़ में शामिल होने देना कोविड की तीसरी लहर में बड़ा योगदान दे सकता है. ओडिशा के पुरी में सालाना रथ यात्रा शुरू होने के दिन और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) तथा उत्तराखंड (Uttarakhand) में कांवड़ यात्रा की अनुमति दिये जाने की वार्ता होने के बीच यह बयान आया है. IMA ने सभी राज्यों से लोगों की भीड़भाड़ को रोकने की अपील की है.

आपको बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका में ही भारत की तुलना में लगभग 30 लाख के अंतर से अधिक मामले दर्ज किए हैं. मौजूदा वक्त में जितने मामले भारत में सामने आ रहे हैं, अगर यही रफ्तार बनी रही तो कोरोना के कुल केस के मामले में भारत अगले 19 हफ्ते में अमेरिका को पीछे छोड़ देगा. कोरोना के नए मामलों में भारी वृद्धि के बाद पिछले दो महीनों में भारत में मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है, जबकि अमेरिका में संक्रमण पिछले दो हफ्तों में बढ़ गया है. चिंता व्यक्त की जा रही है कि कहीं भारत में भी ऐसा न हो जाए.

etv bharat
पर्यटक

बता दें कि भारत में अब तक कुल 3 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी दर बढ़कर 97.22 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान 39,649 मरीज ठीक हुए हैं और राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 37.73 करोड़ टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं. भारत में पिछले 24 घंटों में 37,154 नए मामले सामने आए हैं और एक्टिव केस की संख्या वर्तमान में 4,50,899 है.

पढ़ें : आयुर्वेदिक उपचार पर विवादित बयान : अदालत ने IMA के प्रमुख से जवाब मांगा

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 12, 2021, 10:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.