ETV Bharat / bharat

अवैध कोयला खनन : ईडी ने टीएमसी नेता के भाई को किया गिरफ्तार, सीबीआई ने की छापेमारी

कोयला और पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने TMC नेता विनय मिश्रा के भाई विजय मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अवैध कोयला खनन मामले में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के पांच स्थानों पर छापेमारी की है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट.

Illegal
Illegal
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 5:26 PM IST

नई दिल्ली : सीबीआई ने अवैध कोयला खनन मामले में पश्चिम बंगाल में पांच स्थानों पर मंगलवार को छापे मारे हैं. इस घोटाले का कथित सरगना अनूप मांझी है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला और पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में TMC नेता विनय मिश्रा के भाई विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों ने बताया कि दुर्गापुर, आसनसोल और बांकुड़ा में मांझी के कथित सहयोगी एवं कारोबारी अमित अग्रवाल के पांच परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं. यह कार्रवाई ऐसे समय में की जा रही है, जब पश्चिम बंगाल में 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए आठ चरणीय चुनाव 27 मार्च से शुरू होने वाले हैं. भाजपा इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए मुहिम चला रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल ने 2011 और 2016 विधानसभा चुनावों में राज्य में जीत हासिल की थी.

सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा एवं उनकी पत्नी की बहन मेनका गंभीर से भी मामले में हाल में पूछताछ की थी. करोड़ों रुपये की कोयला घोटाला राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईसीएल खदानों से संबंधित है.

यह भी पढ़ें-रेल मंत्री का देश को आश्वासन, रेलवे भारत की सम्पत्ति, नहीं होगा निजीकरण

सीबीआई ने कोयला चोरी के गिरोह के कथित सरगना अनूप माझी उर्फ लाला, ईसीएल के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, कुनुस्तोरिया इलाके के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय और कजोरा इलाके के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ पिछले साल नवंबर में प्राथमिकी दर्ज की थी.

नई दिल्ली : सीबीआई ने अवैध कोयला खनन मामले में पश्चिम बंगाल में पांच स्थानों पर मंगलवार को छापे मारे हैं. इस घोटाले का कथित सरगना अनूप मांझी है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कोयला और पशु तस्करी घोटाले के सिलसिले में TMC नेता विनय मिश्रा के भाई विजय मिश्रा को गिरफ्तार किया है.

अधिकारियों ने बताया कि दुर्गापुर, आसनसोल और बांकुड़ा में मांझी के कथित सहयोगी एवं कारोबारी अमित अग्रवाल के पांच परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं. यह कार्रवाई ऐसे समय में की जा रही है, जब पश्चिम बंगाल में 294 सीटों वाली विधानसभा के लिए आठ चरणीय चुनाव 27 मार्च से शुरू होने वाले हैं. भाजपा इस चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने के लिए मुहिम चला रही है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल ने 2011 और 2016 विधानसभा चुनावों में राज्य में जीत हासिल की थी.

सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा एवं उनकी पत्नी की बहन मेनका गंभीर से भी मामले में हाल में पूछताछ की थी. करोड़ों रुपये की कोयला घोटाला राज्य के कुनुस्तोरिया और कजोरा इलाकों में ईसीएल खदानों से संबंधित है.

यह भी पढ़ें-रेल मंत्री का देश को आश्वासन, रेलवे भारत की सम्पत्ति, नहीं होगा निजीकरण

सीबीआई ने कोयला चोरी के गिरोह के कथित सरगना अनूप माझी उर्फ लाला, ईसीएल के महाप्रबंधक अमित कुमार धर और जयेश चंद्र राय, ईसीएल के सुरक्षा प्रमुख तन्मय दास, कुनुस्तोरिया इलाके के सुरक्षा निरीक्षक धनंजय राय और कजोरा इलाके के सुरक्षा प्रभारी देबाशीष मुखर्जी के खिलाफ पिछले साल नवंबर में प्राथमिकी दर्ज की थी.

Last Updated : Mar 16, 2021, 5:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.