ETV Bharat / bharat

QS World University Rankings 2022 : टॉप 200 में तीन भारत के, पीएम ने दी बधाई - top research university

भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु दुनिया का शीर्ष अनुसंधान विश्वविद्यालय है जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी इस श्रेणी में 41वें नंबर पर है. बुधवार को जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स के अनुसार, कुल मिलाकर तीन भारतीय संस्थानों ने दुनिया के शीर्ष 200 विश्वविद्यालयों में जगह बनायी है. पीएम मोदी ने भारतीय संस्थानों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को लेकर बधाई दी है.

भारतीय विज्ञान संस्थान
भारतीय विज्ञान संस्थान
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 12:56 PM IST

Updated : Jun 9, 2021, 9:13 PM IST

नई दिल्ली : लंदन स्थित क्वैकक्वेरेली सायमंड्स (क्यूएस) के विश्लेषण में भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science) को 100 में से 100 अंक मिले हैं. रैंकिंग के 18वें संस्करण के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे (Indian Institute of Technology (IIT) Bombay) क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में लगातार चौथे साल भारत का शीर्ष संस्थान रहा है. हालांकि, 2021 की रैंकिंग के मुकाबले वह चार पायदान फिसलकर 177वें नंबर पर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि भारत के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में वैश्विक उत्कृष्टता सुनिश्चित करने और युवाओं के बीच बौद्धिक कौशल का विकास करने के प्रयास जारी हैं.

आईआईटी (iit), दिल्ली भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है और वह पिछले साल के 193वें नंबर के बजाय इस बार 185वें नंबर पर आया है. यह आईआईएस की रैंकिंग बढ़ने के कारण हुआ है. आईआईएस 186वें नंबर पर है. पहली बार विश्व के शीर्ष 400 विश्वविद्यालयों में आईआईटी, मद्रास ने 20 पायदान की छलांग मारी है और अब वह 255वें नंबर पर है जो 2017 के बाद से उसकी सबसे अधिक रैंकिंग है. आईआईटी खड़गपुर 280 जबकि आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) संयुक्त रूप से 395वें नंबर पर है.

QS World University Rankings 2022
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 10 संस्थान

पढ़ेंः आंध्र प्रदेश की दीपिका ने UNO सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया

आईआईटी, हैदराबाद ने 591-600 रैंक की श्रेणी में पहली बार शीर्ष 600 में जगह बनायी है जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) ने पहली बार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) में जगह बनायी है और वह 561-570 श्रेणी में है. कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय फैकल्टी/छात्र अनुपात श्रेणी में शीर्ष 250 में जगह नहीं बना पाया है. इस साल दुनिया के शीर्ष 1,300 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की गई है जो पिछली बार के मुकाबले 145 अधिक है.

QS World University Rankings 2022
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पिछले पांच साल में भारतीय संस्थानों की संख्या

मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology) ने लगातार 10वें साल पहले नंबर पर आकर अपनी बादशाहत कायम रखी है.

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (University of Oxford) 2006 के बाद से पहली बार दूसरे नंबर पर आया है जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University)और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (University of Cambridge) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : लंदन स्थित क्वैकक्वेरेली सायमंड्स (क्यूएस) के विश्लेषण में भारतीय विज्ञान संस्थान (Indian Institute of Science) को 100 में से 100 अंक मिले हैं. रैंकिंग के 18वें संस्करण के अनुसार, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे (Indian Institute of Technology (IIT) Bombay) क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में लगातार चौथे साल भारत का शीर्ष संस्थान रहा है. हालांकि, 2021 की रैंकिंग के मुकाबले वह चार पायदान फिसलकर 177वें नंबर पर है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी दिल्ली को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि भारत के विश्वविद्यालयों और संस्थानों में वैश्विक उत्कृष्टता सुनिश्चित करने और युवाओं के बीच बौद्धिक कौशल का विकास करने के प्रयास जारी हैं.

आईआईटी (iit), दिल्ली भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय है और वह पिछले साल के 193वें नंबर के बजाय इस बार 185वें नंबर पर आया है. यह आईआईएस की रैंकिंग बढ़ने के कारण हुआ है. आईआईएस 186वें नंबर पर है. पहली बार विश्व के शीर्ष 400 विश्वविद्यालयों में आईआईटी, मद्रास ने 20 पायदान की छलांग मारी है और अब वह 255वें नंबर पर है जो 2017 के बाद से उसकी सबसे अधिक रैंकिंग है. आईआईटी खड़गपुर 280 जबकि आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) संयुक्त रूप से 395वें नंबर पर है.

QS World University Rankings 2022
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप 10 संस्थान

पढ़ेंः आंध्र प्रदेश की दीपिका ने UNO सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किया

आईआईटी, हैदराबाद ने 591-600 रैंक की श्रेणी में पहली बार शीर्ष 600 में जगह बनायी है जबकि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) ने पहली बार क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (QS World University Rankings) में जगह बनायी है और वह 561-570 श्रेणी में है. कोई भी भारतीय विश्वविद्यालय फैकल्टी/छात्र अनुपात श्रेणी में शीर्ष 250 में जगह नहीं बना पाया है. इस साल दुनिया के शीर्ष 1,300 विश्वविद्यालयों की रैंकिंग की गई है जो पिछली बार के मुकाबले 145 अधिक है.

QS World University Rankings 2022
क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में पिछले पांच साल में भारतीय संस्थानों की संख्या

मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Massachusetts Institute of Technology) ने लगातार 10वें साल पहले नंबर पर आकर अपनी बादशाहत कायम रखी है.

यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड (University of Oxford) 2006 के बाद से पहली बार दूसरे नंबर पर आया है जबकि स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University)और यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (University of Cambridge) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jun 9, 2021, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.