ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में बड़ी साजिश नाकाम, 35 किलो आईईडी बरामद

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी साजिश नाकाम कर दी. सुरक्षाबलों ने श्रीनगर में करीब 35 किलो आईईडी बरामद की है. आईईडी को नष्ट कर दिया गया है.

author img

By

Published : Sep 6, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Sep 6, 2022, 6:18 PM IST

IED recovered in Srinagar
35 किलो आईईडी बरामद

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने मंगलवार को बड़ी मात्रा में आईईडी बरामद की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि उसने मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के खोनमोह इलाके के बागों में 35-35 किलोग्राम आईईडी बरामद करके एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया (IED recovered in Srinagar). मंगलवार को ही अनंतनाग जिले के पोशक्रीरी इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'श्रीनगर के खोनमोह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशिष्ट इनपुट पर पुलिस और 50RR द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. बाग क्षेत्र की तलाशी के दौरान 30-35 किलोग्राम वजन का एक IED बरामद किया गया. एक बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. आईईडी को नष्ट किया गया.' पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि मंगलवार को ही अनंतनाग जिले के पोशक्रीरी इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ (encounter in anantnag) में दो आतंकियों को मार गिराया है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के त्राल में मिला भारी मात्रा में आईईडी बरामद की गई थी. 21 अगस्त को जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में लगभग 10-12 किलोग्राम आईईडी बरामद किया था. आईईडी यहां के बेहगुंड इलाके से बरामद किया था. इससे पहले पिछले महीने 16 जून को पुलवामा में ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सड़क किनारे प्लांट की गई 15 किलो आईईडी बरामद की थी.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

श्रीनगर: सुरक्षा बलों ने मंगलवार को बड़ी मात्रा में आईईडी बरामद की है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि उसने मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले के खोनमोह इलाके के बागों में 35-35 किलोग्राम आईईडी बरामद करके एक बड़ी त्रासदी को टाल दिया (IED recovered in Srinagar). मंगलवार को ही अनंतनाग जिले के पोशक्रीरी इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है.

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, 'श्रीनगर के खोनमोह इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में एक विशिष्ट इनपुट पर पुलिस और 50RR द्वारा एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. बाग क्षेत्र की तलाशी के दौरान 30-35 किलोग्राम वजन का एक IED बरामद किया गया. एक बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. आईईडी को नष्ट किया गया.' पुलिस ने कहा कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि मंगलवार को ही अनंतनाग जिले के पोशक्रीरी इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ (encounter in anantnag) में दो आतंकियों को मार गिराया है. इससे पहले जम्मू कश्मीर के त्राल में मिला भारी मात्रा में आईईडी बरामद की गई थी. 21 अगस्त को जम्मू कश्मीर पुलिस ने पुलवामा जिले के त्राल इलाके में लगभग 10-12 किलोग्राम आईईडी बरामद किया था. आईईडी यहां के बेहगुंड इलाके से बरामद किया था. इससे पहले पिछले महीने 16 जून को पुलवामा में ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों की बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए सड़क किनारे प्लांट की गई 15 किलो आईईडी बरामद की थी.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकी ढेर

Last Updated : Sep 6, 2022, 6:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.