श्रीनगर : संदिग्ध आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में कम तीव्रता वाले आईईडी विस्फोट को अंजाम दिया है. डंगरपोरा इलाके में हुए इस विस्फोट में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि कम तीव्रता के IED को एक दुकान के पास रखा गया था. उन्होंने कहा, 'घटना में किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई है.'
यह भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल, तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी
पुलिस अधिकारी के मुताबिक इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबल मामले में आगे की जांच कर रहे हैं.