ETV Bharat / bharat

IAS PCS Transfer : प्रधानमंत्री के प्राथमिकता वाले कार्यों में ढिलाई पर वाराणसी के वीसी और नगर आयुक्त नपे, कई पीसीएस भी ट्रांसफर - यूपी ब्यूरोक्रेसी न्यूज

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र के कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में वाराणसी प्राधिकरण के वीसी और नगर आयुक्त को हटा दिया गया है. यह कार्रवाई करके (IAS PSC Transfer) शासन स्तर से संदेश देने की कोशिश है कि सरकार के प्राथमिकता वाले कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

म
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 11:31 AM IST

Updated : Oct 27, 2023, 12:21 PM IST

लखनऊ : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो आईएएस अफसरों पर गाज गिरी है. नगर आयुक्त और वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को उनके पदों से हटाकर अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया गया है. नियुक्ति विभाग की ओर से देर रात यह आदेश जारी किया गया. जिसके आधार पर तत्काल दोनों अफसरों को अपनी नई पोस्टिंग पर जाना होगा. दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण पर मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने फैसला किया है.

स्थानांतरण सूची.
स्थानांतरण सूची.
स्थानांतरण सूची.
स्थानांतरण सूची.
  • IAS अक्षत वर्मा वाराणसी के नये नगर आयुक्त बनाए गए.
  • सत्यप्रकाश, अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर भेजे गए.
  • पुलकित गर्ग को VC वाराणसी विकास प्राधिकरण बनाया गया
  • वाराणसी में नगर आयुक्त रहे शिपू गिरि को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया.
  • अभिषेक गोयल (IAS 2016) VC वाराणसी प्राधिकरण को विशेष सचिव खाद्य रसद बनाया गया.
  • निधि बंसल (IAS 2020) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी को CDO सीतापुर बनाया गया.
स्थानांतरण सूची.
स्थानांतरण सूची.

बताया जा रहा है कि लंबे समय से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कई विकास कार्य लंबित चल रहे थे. संबंधित कार्यों को 2024 इलेक्शन से पहले पूरा किया जाना है. जिनमें अधिकारियों की हीलाहवाली को देखते हुए समय पर कार्यों के पूरा होने पर संशय था. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री को इस स्तर की रिपोर्ट दी गई थी. जिसमें इन दोनों अधिकारियों के कामों में लापरवाही बरते जाने की बात कही गई थी. इसके बाद शासन स्तर से कार्रवाई करके ब्यूरोक्रेसी को संदेश दिया गया है कि उच्च प्राथमिकता वाले कामों में लापरवाही बरतने पर सख्त एक्शन होगा.

इनकम टैक्स विभाग में कई प्रदेशों के अधिकारी बदले

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के आयकर विभाग में गुरुवार को तबादले किए गए. जिसमें लखनऊ के इन्वेस्टिगेशन विंग के एडिशनल डायरेक्टर ध्रुव पुरारी सिंह का तबादला केरल कर दिया गया. इसके अलावा अन्य राज्यों के अधिकारी के भी तबादले किए गए. जिनमें अंकुर आल्या, विमल राज, अपर्णा विल्लूरी, तरुण जरवल, हिमांशु पी जोशी, अभय वाई मराठे, राजीव गर्ग, गुरु कुमार सोनपल्ली, सुनील कुमार राजवंशी, मथीवनन एसए, सौरभ नारायण नायक, वीराबद्रम विस्लावत, प्रभाक्रण के, सुजय कुमार समानता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : IAS Transfer : यूपी के तीन आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के ट्रांसफर, जानिए अब किसका है नंबर

IAS Transfer : यूपी में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको कहां की मिली जिम्मेदारी

लखनऊ : प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो आईएएस अफसरों पर गाज गिरी है. नगर आयुक्त और वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष को उनके पदों से हटाकर अन्यत्र ट्रांसफर कर दिया गया है. नियुक्ति विभाग की ओर से देर रात यह आदेश जारी किया गया. जिसके आधार पर तत्काल दोनों अफसरों को अपनी नई पोस्टिंग पर जाना होगा. दोनों अधिकारियों के स्थानांतरण पर मंडल आयुक्त और जिलाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर शासन ने फैसला किया है.

स्थानांतरण सूची.
स्थानांतरण सूची.
स्थानांतरण सूची.
स्थानांतरण सूची.
  • IAS अक्षत वर्मा वाराणसी के नये नगर आयुक्त बनाए गए.
  • सत्यप्रकाश, अपर आयुक्त आबकारी से नगर आयुक्त झांसी के पद पर भेजे गए.
  • पुलकित गर्ग को VC वाराणसी विकास प्राधिकरण बनाया गया
  • वाराणसी में नगर आयुक्त रहे शिपू गिरि को विशेष सचिव उच्च शिक्षा बनाया गया.
  • अभिषेक गोयल (IAS 2016) VC वाराणसी प्राधिकरण को विशेष सचिव खाद्य रसद बनाया गया.
  • निधि बंसल (IAS 2020) ज्वाइंट मजिस्ट्रेट झांसी को CDO सीतापुर बनाया गया.
स्थानांतरण सूची.
स्थानांतरण सूची.

बताया जा रहा है कि लंबे समय से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में कई विकास कार्य लंबित चल रहे थे. संबंधित कार्यों को 2024 इलेक्शन से पहले पूरा किया जाना है. जिनमें अधिकारियों की हीलाहवाली को देखते हुए समय पर कार्यों के पूरा होने पर संशय था. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री को इस स्तर की रिपोर्ट दी गई थी. जिसमें इन दोनों अधिकारियों के कामों में लापरवाही बरते जाने की बात कही गई थी. इसके बाद शासन स्तर से कार्रवाई करके ब्यूरोक्रेसी को संदेश दिया गया है कि उच्च प्राथमिकता वाले कामों में लापरवाही बरतने पर सख्त एक्शन होगा.

इनकम टैक्स विभाग में कई प्रदेशों के अधिकारी बदले

वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के आयकर विभाग में गुरुवार को तबादले किए गए. जिसमें लखनऊ के इन्वेस्टिगेशन विंग के एडिशनल डायरेक्टर ध्रुव पुरारी सिंह का तबादला केरल कर दिया गया. इसके अलावा अन्य राज्यों के अधिकारी के भी तबादले किए गए. जिनमें अंकुर आल्या, विमल राज, अपर्णा विल्लूरी, तरुण जरवल, हिमांशु पी जोशी, अभय वाई मराठे, राजीव गर्ग, गुरु कुमार सोनपल्ली, सुनील कुमार राजवंशी, मथीवनन एसए, सौरभ नारायण नायक, वीराबद्रम विस्लावत, प्रभाक्रण के, सुजय कुमार समानता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें : IAS Transfer : यूपी के तीन आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी के ट्रांसफर, जानिए अब किसका है नंबर

IAS Transfer : यूपी में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसको कहां की मिली जिम्मेदारी

Last Updated : Oct 27, 2023, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.