ETV Bharat / bharat

Rahul Gandhi At Cambridge : कैंब्रिज में राहुल गांधी ने फिर खोली पेगासस वाली फाइल, कहा मेरे फोन की हुई जासूसी - कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एक व्याख्यान के दौरान केंद्र पर तीखा हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया गया कि भारतीय लोकतंत्र की बुनियादी संरचना पर हमला किया गया है. उन्होंने यह भी दावा किया कि इजरायली स्पाईवेयर पेगासस का इस्तेमाल उनके फोन में जासूसी करने के लिए किया जा रहा था. राहुल ने दावा किया कि उन्हें खुफिया अधिकारियों ने फोन पर बात करते समय 'सावधान' रहने की चेतावनी दी थी क्योंकि उनकी कॉल रिकॉर्ड की जा रही थी.

Rahul Gandhi At Cambridge
राहुल गांधी
author img

By

Published : Mar 3, 2023, 9:29 AM IST

Updated : Mar 3, 2023, 12:21 PM IST

लंदन : केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लंदन में हैं. जहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने भारत में केंद्र सरकार के काम करने के तरीके पर कई तिखी टिप्पणी की. कई आरोप भी लगाये. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन संस्थाओं को जिन्हें आम तौर से स्वतंत्र रहना चाहिए पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पेगासस के जरीये उनके फोन की जासूसी की.

वह कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मीडिया और न्यायपालिका तक केंद्र सरकार के नियंत्रण में है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मेरे मोबाइल में पेगासस से जासूसी हुई है. उन्होंने कि यह जानकारी उन्हें खुफिया अधिकारियों ने दी. राहुल ने कहा कि केंद्र सराकर के इशारे पर उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किये गये है. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि बिना लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी दुनिया बनते हुए नहीं देख सकते.

पढ़ें : Rahul Gandhi At Cambridge University : राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के लिए नई सोच का आह्वान किया

'लर्निंग टू लिसेन इन इन 21 सेंचुरी' विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देना होगा. उन्होंने कहा हमें एक ऐसी दुनिया बनानी होगी जहां किसी पर कुछ भी थोपा नहीं जाये.
इस दौरान उन्होंने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में आयी गिरावट पर चिंता जताई. खास तौर से उन्होंने अमेरिका और भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आये गिरावट का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यह बदलाव बड़े पैमाने पर असमानता और आक्रोश को पैदा कर रहा है. इसके बारे में सोचने और बात करने की आवश्यकता है.

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का भी उल्लेख किया. उन्होंने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि कई सालों से हिंसाग्रस्त कश्मीर में यात्रा को लेकर हमें आगाह किया गया था. लेकिन जब यात्रा कश्मीर पहुंची तो हजारों लोग तिरंगा लेकर साथ चल पड़े. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान एक दिन एक आदमी ने कुछ लड़को की ओर इशारा कर के कहा कि ये उग्रवादी है. उन्होंने कहा कि मैंने उन लड़कों की ओर देखा वो मुझे घूर रहे थे. लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि संवाद और अहिंसा में बहुत ताकत होती है. जिसे समझने की जरूरत है.

पढ़ें : Adani Issue : अडाणी समूह को बचाने के लिए एलआईसी, एसबीआई को निवेश का आदेश किसने दिया: राहुल

भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा : राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लंबी चर्चा की. कश्मीर के बारे में राहुल ने कहा कि जम्मू कश्मीर कई सालों से हिंसाग्रस्त है. सुरक्षा अधिकारियों ने मुझे चेतावनी दी थी. लेकिन इस सबके उलट हमारी यात्रा में हजारों लोग तिरंगा लेकर आए. एक व्यक्ति करीब आया. उसने कुछ लड़कों की तरफ दिखा कर कहा कि वो उग्रवादी हैं. वे लड़के मुझे घूर कर देख रहे थे. लेकिन उन्होंने कुछ किया नहीं.

पढ़ें : Rahul Gandhi in New Look : बदले-बदले नजर आए राहुल, लंदन में कुछ ऐसा दिखा अंदाज

लंदन : केरल के वायनाड से सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों लंदन में हैं. जहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एक संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने भारत में केंद्र सरकार के काम करने के तरीके पर कई तिखी टिप्पणी की. कई आरोप भी लगाये. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उन संस्थाओं को जिन्हें आम तौर से स्वतंत्र रहना चाहिए पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने पेगासस के जरीये उनके फोन की जासूसी की.

वह कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल के छात्रों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मीडिया और न्यायपालिका तक केंद्र सरकार के नियंत्रण में है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि मेरे मोबाइल में पेगासस से जासूसी हुई है. उन्होंने कि यह जानकारी उन्हें खुफिया अधिकारियों ने दी. राहुल ने कहा कि केंद्र सराकर के इशारे पर उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किये गये है. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि बिना लोकतांत्रिक मूल्यों से जुड़ी दुनिया बनते हुए नहीं देख सकते.

पढ़ें : Rahul Gandhi At Cambridge University : राहुल गांधी ने लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं के लिए नई सोच का आह्वान किया

'लर्निंग टू लिसेन इन इन 21 सेंचुरी' विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हमें लोकतांत्रिक मूल्यों को बढ़ावा देना होगा. उन्होंने कहा हमें एक ऐसी दुनिया बनानी होगी जहां किसी पर कुछ भी थोपा नहीं जाये.
इस दौरान उन्होंने दुनिया भर की अर्थव्यवस्थाओं में आयी गिरावट पर चिंता जताई. खास तौर से उन्होंने अमेरिका और भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में आये गिरावट का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यह बदलाव बड़े पैमाने पर असमानता और आक्रोश को पैदा कर रहा है. इसके बारे में सोचने और बात करने की आवश्यकता है.

अपने संबोधन में राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का भी उल्लेख किया. उन्होंने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि कई सालों से हिंसाग्रस्त कश्मीर में यात्रा को लेकर हमें आगाह किया गया था. लेकिन जब यात्रा कश्मीर पहुंची तो हजारों लोग तिरंगा लेकर साथ चल पड़े. उन्होंने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान एक दिन एक आदमी ने कुछ लड़को की ओर इशारा कर के कहा कि ये उग्रवादी है. उन्होंने कहा कि मैंने उन लड़कों की ओर देखा वो मुझे घूर रहे थे. लेकिन उन्होंने कुछ भी नहीं किया. उन्होंने कहा कि संवाद और अहिंसा में बहुत ताकत होती है. जिसे समझने की जरूरत है.

पढ़ें : Adani Issue : अडाणी समूह को बचाने के लिए एलआईसी, एसबीआई को निवेश का आदेश किसने दिया: राहुल

भारत जोड़ो यात्रा की चर्चा : राहुल गांधी ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लंबी चर्चा की. कश्मीर के बारे में राहुल ने कहा कि जम्मू कश्मीर कई सालों से हिंसाग्रस्त है. सुरक्षा अधिकारियों ने मुझे चेतावनी दी थी. लेकिन इस सबके उलट हमारी यात्रा में हजारों लोग तिरंगा लेकर आए. एक व्यक्ति करीब आया. उसने कुछ लड़कों की तरफ दिखा कर कहा कि वो उग्रवादी हैं. वे लड़के मुझे घूर कर देख रहे थे. लेकिन उन्होंने कुछ किया नहीं.

पढ़ें : Rahul Gandhi in New Look : बदले-बदले नजर आए राहुल, लंदन में कुछ ऐसा दिखा अंदाज

Last Updated : Mar 3, 2023, 12:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.