नासिक : एनसीपी चीफ शरद पवार (sharad pawar) ने शनिवार को नासिक जिले में छगन भुजबल के गढ़ येओला में रैली की. उन्होंने छगन भुजबल का नाम लिए बगैर निशाना साधा. पवार ने यहां के लोगों से माफी भी मांगी और कहा कि उनकी भविष्यवाणी गलत थी. लेकिन पवार ने भुजबल का नाम लिए बिना चेतावनी भी दी कि जब दोबारा आएंगे तो ऐसी गलती देखने को नहीं मिलेगी.
दो दिन से शरद पवार की रैली की तैयारी चल रही थी. इस समय सभी का ध्यान इस बात पर केंद्रित था कि येओला में शरद पवार आखिर क्या कहेंगे. हाल ही में एनसीपी विधायक छगन भुजबल (Chhagan Bhujbal) ने अजित पवार के साथ मंत्री पद की शपथ ली थी.
पवार ने कहा कि 'मैं माफी मांगने आया हूं क्योंकि मेरी भविष्यवाणी गलत थी. संकट के समय कुछ साथियों ने साथ छोड़ दिया, लेकिन हम फिर लड़ेंगे. नए सहयोगी बनेंगे.'
पवार ने लोगों से उनका समर्थन करने का अनुरोध भी किया. शरद पवार ने शुरुआत में ही साफ कर दिया कि वह यहां किसी की आलोचना करने नहीं, बल्कि माफी मांगने आए हैं. साथ ही भाषण में पवार ने किसी भी विपक्षी या पार्टी छोड़ने वाले नेता का नाम नहीं लिया. साथ ही पवार ने यह भी कहा कि गलत चीजों को सुधारा जाना चाहिए.
उन्होंने कहा कि कई संकटों में सहकर्मियों ने साथ नहीं छोड़ा. लेकिन अब कुछ साथी चले गए हैं. पवार ने विश्वास जताया कि वह अपनी कमी को पूरा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि 'दोबारा आऊंगा और उस समय सही परिणाम दूंगा.' इस दौरान शरद पवार ने चुनौती भी दी कि 'अगर हमारे बीच कोई भ्रष्ट व्यक्ति है तो उसकी जांच होनी चाहिए.'
पवार ने यह भी कहा कि 'अगर कोई दोषी है तो कड़ी सजा दें. ये सच है कि मैं बूढ़ा हो गया हूं. लेकिन कोई हमें उम्र के बारे में न सिखाएं.' शरद पवार ने कहा कि अगर आप उम्र का जिक्र करेंगे तो यह आपको महंगा पड़ेगा. आलोचना नीति के आधार पर होनी चाहिए न कि उम्र के आधार पर.'
शरद पवार ने चेतावनी दी कि अगर किसी ने जनता का भरोसा तोड़ने वाला कदम उठाया है तो देर-सबेर उसे इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. इससे पहले दिन में एक मीडिया को दिए इंटरव्यू में उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई के बयान को दोहराते हुए कहा था कि वह रिटायर नहीं हुए हैं न ही थके हैं. उन्होंने कहा कि उम्र महज एक संख्या है हम यहां राज्य का विकास करने आए हैं.