श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने गुरुवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के तार आंतकी संगठन टीआरएफ से जुड़े हैं. पुलिस ने एक ट्वीट में बताया कि, 50 राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू कश्मीर पुलिस की एक टीम ने दो-हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार किए आंतकियों की पहचान पंपोर निवासी नवीद शफी वानी और राशिद तेली के रूप में हुई है. पुलिस ने यह भी दावा किया है कि उनके कब्जे से चार पिस्तौल, गोलियां, जिलेटिन की छड़ें और आपराधिक सामग्री बरामद की गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान
वहीं, उत्तर कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में भी पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में लश्कर ए तैयबा के तीन हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीन हाइब्रिड आतंकियों को दरनंबल तारजो इलाके में गिरफ्तार किया गया. आतंकियों के कब्जे से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है.
गिरफ्तार किए गए आतंकियों की पहचान रहाद मुश्ताक गनई, आमिर शफकत मीर और ताहिर निसार शेख के रूप में हुई है और तीनों सापोर के रहने वाले हैं. पुलिस ने आतंकियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.