हैदराबाद : हैदराबाद में पति ने अवैध संबंध के शक में अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वहीं जुर्म छिपाने के लिए पति ने पत्नी की कोरोना से मौत होने की जानकारी अपने ससुराल पक्ष को दी. लेकिन पति अपने प्लान में कामयाब नहीं हो सका. घरवालों को दामाद की बात पर शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें रंगारेड्डी जिले के कम्माग्राम गांव में रहने वाले रामावथ विजय नायक ने नलगोंडा जिले की कविता से शादी की थी. विजय ऑटो चलाका अपना जीविकोपार्जन करता था. सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन पत्नी को मोबाइल पर लंबी बात करते देख विजय को शंका हुई कि उसका संबंध किसी और से है. धीरे-धीरे उसका शक और गहराता गया. दोनों के बीच इस बात को लेकर कई बार विवाद भी हुआ.
विजय ने पुलिस को बताया कि उसने हत्या की पूरी साजिश रची और 18 जून की रात जब उसकी पत्नी सो रही थी तब गला दबाकर हत्या कर दिया. उसने महिला के परिवार समेत सभी लोगों को बताया कि उसकी पत्नी की मृत्यु कोरोना से हुई है. यही नहीं उसने शव के पास किसी को जाने तक नहीं दिया और अंतिम संस्कार कर दिया. कुछ लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए, लेकिन किसी को उसकी करतूत की भनक तक नहीं लगी.
पढ़ें : केरल : 70 साल के व्यक्ति ने चाकू मार कर की बेटे की हत्या
अंतिम संस्कार में शामिल हुए पत्नी के घर वालों ने जब कोरोना की जांच कराई तो वे निगेटिव पाए गए. इस पर कविता के माता-पिता को शक हुआ. उन्होंने वनस्थलीपुरम क्षेत्र के अस्पताल में किए गए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि रिपोर्ट फर्जी है. उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की.
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. पुलिस पिल्लिगुंटला थांडा गांव पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को फिर से खोदने के लिए एमआरओ से अनुमति ली. कविता के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी मौत कोरोना ने नहीं हुई है. रिपोर्ट में सामने आया कि कविता के गले पर चोट के निशान मिले हैं. इस पर पुलिस ने पूछताछ की तो विजय ने असली कहानी का खुलासा कर दिया. पुलिस ने विजय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे रिमांड पर ले लिया.