ETV Bharat / bharat

वर्ष 2020 में विदेश जाकर उच्च शिक्षा लेने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में आयी भारी कमी - Higher Educational Institutions in India

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सभा को बताया कि वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में कमी आयी है.

file photo
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Dec 1, 2021, 6:17 PM IST

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में तीन लाख 27 हजार से अधिक की कमी आयी है.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार 2019 में उच्च शिक्षा के लिए विदेश गये भारतीय छात्रों की संख्या 5,88,931 थी और 2020 में ऐसे छात्रों की संख्या घटकर 2,61,406 रह गयी.

प्रधान ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि 2019-20 के अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण के अनुसार 1043 विश्वविद्यालय, 42,343 कॉलेज और 11,779 एकल संस्थानों के साथ भारत की शिक्षा प्रणाली विश्व में तीसरी सबसे बड़ी शिक्षा प्रणाली है.

पढ़ें - भारत के इस जिले में अभी तक नहीं है रेलवे स्टेशन, भाजपा सांसद ने केंद्र से मांगी मदद

उन्होंने बताया कि क्वाक्वेरली साइमंड्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 2016 में भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या 16 थी जो 2022 में बढ़कर 35 हो गयी. इसी प्रकार 'टाइम्स हायर एजूकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग' में 2016 में भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या 17 थी जो 2022 में बढ़कर 71 हो गयी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : सरकार ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि वर्ष 2019 की तुलना में 2020 में विदेश जाकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले भारतीय छात्रों की संख्या में तीन लाख 27 हजार से अधिक की कमी आयी है.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्य सभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रालय द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार 2019 में उच्च शिक्षा के लिए विदेश गये भारतीय छात्रों की संख्या 5,88,931 थी और 2020 में ऐसे छात्रों की संख्या घटकर 2,61,406 रह गयी.

प्रधान ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में बताया कि 2019-20 के अखिल भारतीय उच्च शिक्षा सर्वेक्षण के अनुसार 1043 विश्वविद्यालय, 42,343 कॉलेज और 11,779 एकल संस्थानों के साथ भारत की शिक्षा प्रणाली विश्व में तीसरी सबसे बड़ी शिक्षा प्रणाली है.

पढ़ें - भारत के इस जिले में अभी तक नहीं है रेलवे स्टेशन, भाजपा सांसद ने केंद्र से मांगी मदद

उन्होंने बताया कि क्वाक्वेरली साइमंड्स वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में 2016 में भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या 16 थी जो 2022 में बढ़कर 35 हो गयी. इसी प्रकार 'टाइम्स हायर एजूकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग' में 2016 में भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों की संख्या 17 थी जो 2022 में बढ़कर 71 हो गयी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.