ETV Bharat / bharat

Covid-19 vaccination : जानिए जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन के बारे में - जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन

9 अगस्त तक भारत में 50 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. अब जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन भी आने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी. जानिए सिंगल डोज वैक्सीन के बारे में...

Covid-19 vaccination
Covid-19 vaccination
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 2:44 PM IST

हैदराबाद : भारत सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. अमेरिका की सिंगल डोज वाली वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन भी 18 से अधिक उम्र वालों के लिए ही है. कोविशील्ड, कोवैक्सिन, स्पुतनिक-वी और मॉडर्ना के बाद यह पांचवीं वैक्सीन है, जिसे मंजूरी मिली है.

जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि कंपनी ने 5 अगस्त को भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी. 7 अगस्त को भारत सरकार ने सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. यह फैसला तीसरे चरण के ट्रायल में मिले प्रभाव और सुरक्षा के डेटा पर आधारित हैं. ट्रायल के बाद इसकी असर की क्षमता 85 पर्सेंट बताई जा रही है.

अभी तक भारत में डबल डोज वाली वैक्सीन ही मिल रही है

अभी तक भारत में कोवैक्सीन, कोविशील्ड, मॉडर्ना और स्पूतनिक-वी के टीके लगाए जा रहे हैं. ये चारों डबल डोज वाली वैक्सीन है . कोवैक्सीन के दो डोज 4 से 6 हफ्ते के अंतर पर लगाए जा रहे हैं. एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दो डोज के बीच का गैप 12 से 16 हफ्ते है. स्पूतनिक वी के दो डोज के बीच 21 दिन का अंतर जरूरी बताया गया है. मॉडर्ना वैक्सीन के लिए 28 दिन का गैप बताया गया है. जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के लिए सिंगल डोज ही काफी है.

  • India expands its vaccine basket!

    Johnson and Johnson’s single-dose COVID-19 vaccine is given approval for Emergency Use in India.

    Now India has 5 EUA vaccines.

    This will further boost our nation's collective fight against #COVID19

    — Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कितनी होगी जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की कीमत

भारत में अभी जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की कीमत तय नहीं हुई है. भारत में विदेशों से आयातित वैक्सीन सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध नहीं है. सरकार फ्री में सिर्फ स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही दे रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि स्पूतनिक-वी की तरह यह भी प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा. रिपोर्टस के अनुसार, जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन 25 डॉलर यानी करीब 1855 रुपये में मिल सकती है. इसकी कीमत में सरकार की ओर से लगाई गई जीएसटी और सर्विस चार्ज 150 रुपये जुड़ सकता है. इस अनुमान से कुल कीमत करीब 2000 हो सकती है. बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों में कोविशील्‍ड की एक डोज 780 रुपये और कोवैक्‍सीन की एक डोज 1410 रुपये में उपलब्ध है. स्‍पूतनिक-वी के एक डोज के लिए 1,145 रुपये चार्ज किया जा रहा है.

Covid-19 vaccination
अभी भारत में कई वैक्सीन डेवेलप करने पर काम किया जा रहा है

अभी कई और वैक्सीन हैं कतार में

आने वाले वक्त में भारतीय बाजार में और स्वदेशी वैक्सीन आ सकती है. भारत बायोटेक नाक से लेने वाली एक वैक्सीन पर ट्रायल कर रहा है. अहमदाबाद की ज़ाइडस-कैडिला कंपनी भी ज़ाईकोव-डी वैक्सीन पर काम कर रही है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया और अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स मिलकर एक और वैक्सीन के विकास के लिए काम कर रहे हैं. हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल-ई अमेरिका की कंपनी के साथ एक वैक्सीन बना रही है.

  • Revolutionising common man's life using technology!

    Now get #COVID19 vaccination certificate through MyGov Corona Helpdesk in 3 easy steps.

    📱 Save contact number: +91 9013151515
    🔤 Type & send 'covid certificate' on WhatsApp
    🔢 Enter OTP

    Get your certificate in seconds.

    — Office of Mansukh Mandaviya (@OfficeOf_MM) August 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगर वैक्सीन ले चुके हैं तो झटपट हासिल करें सर्टिफिकेट

अगर आप वैक्सीन ले चुके हैं और सर्टिफिकेट वाला मैसेज खो गया है तो चिंता नहीं करें. आप https://www.cowin.gov.in/ पर जाकर download certificate पर क्लिक कर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार ने वॉट्सऐप पर भी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर 9013151515 नंबर सेव करना होगा. फिर वॉट्स ऐप के जरिये ही covid certificate लिखकर इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा. मैसेज भेजते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. जैसे ही आप ओटीपी दोबारा 9013151515 पर भेजेंगे, आपका वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट आ जाएगा.

हैदराबाद : भारत सरकार ने जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. अमेरिका की सिंगल डोज वाली वैक्सीन जॉनसन एंड जॉनसन भी 18 से अधिक उम्र वालों के लिए ही है. कोविशील्ड, कोवैक्सिन, स्पुतनिक-वी और मॉडर्ना के बाद यह पांचवीं वैक्सीन है, जिसे मंजूरी मिली है.

जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया कि कंपनी ने 5 अगस्त को भारत में इस्तेमाल की मंजूरी मांगी थी. 7 अगस्त को भारत सरकार ने सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है. यह फैसला तीसरे चरण के ट्रायल में मिले प्रभाव और सुरक्षा के डेटा पर आधारित हैं. ट्रायल के बाद इसकी असर की क्षमता 85 पर्सेंट बताई जा रही है.

अभी तक भारत में डबल डोज वाली वैक्सीन ही मिल रही है

अभी तक भारत में कोवैक्सीन, कोविशील्ड, मॉडर्ना और स्पूतनिक-वी के टीके लगाए जा रहे हैं. ये चारों डबल डोज वाली वैक्सीन है . कोवैक्सीन के दो डोज 4 से 6 हफ्ते के अंतर पर लगाए जा रहे हैं. एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की दो डोज के बीच का गैप 12 से 16 हफ्ते है. स्पूतनिक वी के दो डोज के बीच 21 दिन का अंतर जरूरी बताया गया है. मॉडर्ना वैक्सीन के लिए 28 दिन का गैप बताया गया है. जॉनसन एंड जॉनसन की वैक्सीन के लिए सिंगल डोज ही काफी है.

  • India expands its vaccine basket!

    Johnson and Johnson’s single-dose COVID-19 vaccine is given approval for Emergency Use in India.

    Now India has 5 EUA vaccines.

    This will further boost our nation's collective fight against #COVID19

    — Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) August 7, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कितनी होगी जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की कीमत

भारत में अभी जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन की कीमत तय नहीं हुई है. भारत में विदेशों से आयातित वैक्सीन सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध नहीं है. सरकार फ्री में सिर्फ स्वदेशी वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन ही दे रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि स्पूतनिक-वी की तरह यह भी प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा. रिपोर्टस के अनुसार, जॉनसन एंड जॉनसन वैक्सीन 25 डॉलर यानी करीब 1855 रुपये में मिल सकती है. इसकी कीमत में सरकार की ओर से लगाई गई जीएसटी और सर्विस चार्ज 150 रुपये जुड़ सकता है. इस अनुमान से कुल कीमत करीब 2000 हो सकती है. बता दें कि प्राइवेट अस्पतालों में कोविशील्‍ड की एक डोज 780 रुपये और कोवैक्‍सीन की एक डोज 1410 रुपये में उपलब्ध है. स्‍पूतनिक-वी के एक डोज के लिए 1,145 रुपये चार्ज किया जा रहा है.

Covid-19 vaccination
अभी भारत में कई वैक्सीन डेवेलप करने पर काम किया जा रहा है

अभी कई और वैक्सीन हैं कतार में

आने वाले वक्त में भारतीय बाजार में और स्वदेशी वैक्सीन आ सकती है. भारत बायोटेक नाक से लेने वाली एक वैक्सीन पर ट्रायल कर रहा है. अहमदाबाद की ज़ाइडस-कैडिला कंपनी भी ज़ाईकोव-डी वैक्सीन पर काम कर रही है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया और अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स मिलकर एक और वैक्सीन के विकास के लिए काम कर रहे हैं. हैदराबाद की कंपनी बायोलॉजिकल-ई अमेरिका की कंपनी के साथ एक वैक्सीन बना रही है.

  • Revolutionising common man's life using technology!

    Now get #COVID19 vaccination certificate through MyGov Corona Helpdesk in 3 easy steps.

    📱 Save contact number: +91 9013151515
    🔤 Type & send 'covid certificate' on WhatsApp
    🔢 Enter OTP

    Get your certificate in seconds.

    — Office of Mansukh Mandaviya (@OfficeOf_MM) August 8, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अगर वैक्सीन ले चुके हैं तो झटपट हासिल करें सर्टिफिकेट

अगर आप वैक्सीन ले चुके हैं और सर्टिफिकेट वाला मैसेज खो गया है तो चिंता नहीं करें. आप https://www.cowin.gov.in/ पर जाकर download certificate पर क्लिक कर सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं. इसके अलावा सरकार ने वॉट्सऐप पर भी सर्टिफिकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. इसके लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर 9013151515 नंबर सेव करना होगा. फिर वॉट्स ऐप के जरिये ही covid certificate लिखकर इस नंबर पर मैसेज भेजना होगा. मैसेज भेजते ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. जैसे ही आप ओटीपी दोबारा 9013151515 पर भेजेंगे, आपका वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट आ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.