ETV Bharat / bharat

चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 लोगों के बचने की संभावना क्षीण - चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान

हाल ही में चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बचने की संभावना क्षीण होती जा रही है. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही विमान में मौजूद चालक दल के कुछ सदस्यों के परिजन चाइना ईस्टर्न एयरलाइन के यून्नान प्रांत स्थित ब्रांच कार्यालय पहुंच गए हैं जिनकी इस संबंध में मदद की जा रही है.

Hopes of survivors in China plane crash recede
चीन में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान यात्रियों के बचने कि संभावना कम
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 7:40 AM IST

बीजिंग: चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बचने की संभावना क्षीण होती जा रही है. वहीं, रात गहरी होने के साथ ही सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में बचाव कार्य भी मुश्किल हो रहा है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से लिखा है कि, 'चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का बोइंग 737 विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई. विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था. यह करीब एक दशक में चीन का सबसे बड़ा विमान हादसा है.

सरकारी टीवी पर सर्चलाइट लिए राहत कर्मियों को मौके पर पहुंचते देखा जा सकता है. वहीं 'सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना' (चीन का नागरिक उड्डययन विभाग) की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार, विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे. उधर सरकारी प्रसारक सीजीटीएन-टीवी की खबर के अनुसार, विमानन कंपनी ने घोषणा की है कि विमान में कोई विदेशी नागरिक सवार नहीं था. खबर के अनुसार, विमान में मौजूद चालक दल के कुछ सदस्यों के परिजन 'चाइना ईस्टर्न एयरलाइन' के यून्नान प्रांत स्थित ब्रांच कार्यालय पहुंच गए हैं और उनकी इस संबंध में मदद की जा रही है.

इसपर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि वह विमान हादसे की खबर सुनकर वह हैरान हैं. इसके लिए व्यापक तलाशी तथा बचाव कार्य का आदेश दिया है. वहीं सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद जारी निर्देशों में शी ने कहा कि कुनमिंग से गुआनझो जा रहे चाइना ईस्टर्न एयरलाइन के विमान एमयू5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर वह हैरान है. उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए विस्तृत खोज और बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जा रही है और विमानन क्षेत्र तथा लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए विमानन क्षेत्र की सुरक्षा को बेहतर बनाने की आवश्यकता है.

वहीं सदर्न थियेटर कमान ने सोमवार को कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की टीम तत्काल राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची है. सरकारी मीडिया के अनुसार, विमान तेजी से पहाड़ी क्षेत्र की ओर बढ़ा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन विमान में सवार लोगों के जीवित होने की संभावना बहुत ही कम है. क्षेत्रीय दमकल विभाग ने बताया कि वुझो दमकल विभाग ने 117 दमकल कर्मियों को 23 दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा है. उन्होंने बताया कि गुआंगशी के अन्य हिस्सों से भी 538 दमकल कर्मियों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है. क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी छेन जी ने बताया कि, आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव अभियान जारी है.

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की खबरों के अनुसार, विमानन कंपनी ने नौ दलों का गठन किया है जिनका काम विमान के मलबे का निस्तारण, दुर्घटना की जांच करना और पीड़ित परिवारों की मदद करना है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने का प्रयास करते हुए कहा कि उनकी सहायता की जाएगी और समय पर तथ्यात्मक रूप से सही जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी. दुर्घटना की जांच पूरी गंभीरता से की जाएगी और नागरिक उड्डययन क्षेत्र में सुरक्षा मजबूत बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-चीन में बोइंग 737 विमान क्रैश, 133 लोग थे सवार, पीएम मोदी ने जताया शोक

इसी बीच, विमानन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि चीन की तीन सबसे बड़ी विमानन कंपनियों में शामिल 'चाइना ईस्टर्न एयरलाइन' ने सोमवार को हुए हादसे के बाद अपने सभी बोईंग 737-800 विमानों की उड़ानें रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही विमानन कंपनी ने अपनी वेबसाइट का रंग बदलकर काला कर दिया है. समाचार पोर्टल 'द पेपर' के अनुसार, गुआनझो बाईयुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक कर्मचारी ने बताया कि कुनमिंग से गुआनझो जा रहा विमान एमयू 5735 अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा. इस विमान को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:10 मिनट पर कुनमिंग से उड़ान भरनी थी और दोपहर 2:52 बजे गुआनझो पहुंचना था, लेकिन अब बाईयुन हवाई अड्डे के ऐप पर इसे लापता बताया जा रहा है.

बीजिंग: चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार 132 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के बचने की संभावना क्षीण होती जा रही है. वहीं, रात गहरी होने के साथ ही सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में बचाव कार्य भी मुश्किल हो रहा है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से लिखा है कि, 'चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का बोइंग 737 विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई. विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था. यह करीब एक दशक में चीन का सबसे बड़ा विमान हादसा है.

सरकारी टीवी पर सर्चलाइट लिए राहत कर्मियों को मौके पर पहुंचते देखा जा सकता है. वहीं 'सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना' (चीन का नागरिक उड्डययन विभाग) की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार, विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे. उधर सरकारी प्रसारक सीजीटीएन-टीवी की खबर के अनुसार, विमानन कंपनी ने घोषणा की है कि विमान में कोई विदेशी नागरिक सवार नहीं था. खबर के अनुसार, विमान में मौजूद चालक दल के कुछ सदस्यों के परिजन 'चाइना ईस्टर्न एयरलाइन' के यून्नान प्रांत स्थित ब्रांच कार्यालय पहुंच गए हैं और उनकी इस संबंध में मदद की जा रही है.

इसपर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि वह विमान हादसे की खबर सुनकर वह हैरान हैं. इसके लिए व्यापक तलाशी तथा बचाव कार्य का आदेश दिया है. वहीं सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद जारी निर्देशों में शी ने कहा कि कुनमिंग से गुआनझो जा रहे चाइना ईस्टर्न एयरलाइन के विमान एमयू5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर वह हैरान है. उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए विस्तृत खोज और बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जा रही है और विमानन क्षेत्र तथा लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए विमानन क्षेत्र की सुरक्षा को बेहतर बनाने की आवश्यकता है.

वहीं सदर्न थियेटर कमान ने सोमवार को कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की टीम तत्काल राहत कार्य के लिए मौके पर पहुंची है. सरकारी मीडिया के अनुसार, विमान तेजी से पहाड़ी क्षेत्र की ओर बढ़ा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में हताहत हुए लोगों के संबंध में फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन विमान में सवार लोगों के जीवित होने की संभावना बहुत ही कम है. क्षेत्रीय दमकल विभाग ने बताया कि वुझो दमकल विभाग ने 117 दमकल कर्मियों को 23 दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर भेजा है. उन्होंने बताया कि गुआंगशी के अन्य हिस्सों से भी 538 दमकल कर्मियों को बचाव कार्य के लिए भेजा गया है. क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के एक अधिकारी छेन जी ने बताया कि, आग पर काबू पा लिया गया है और बचाव अभियान जारी है.

सरकारी प्रसारक सीसीटीवी की खबरों के अनुसार, विमानन कंपनी ने नौ दलों का गठन किया है जिनका काम विमान के मलबे का निस्तारण, दुर्घटना की जांच करना और पीड़ित परिवारों की मदद करना है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने का प्रयास करते हुए कहा कि उनकी सहायता की जाएगी और समय पर तथ्यात्मक रूप से सही जानकारी भी उपलब्ध कराई जाएगी. दुर्घटना की जांच पूरी गंभीरता से की जाएगी और नागरिक उड्डययन क्षेत्र में सुरक्षा मजबूत बनाने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़ें-चीन में बोइंग 737 विमान क्रैश, 133 लोग थे सवार, पीएम मोदी ने जताया शोक

इसी बीच, विमानन कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि चीन की तीन सबसे बड़ी विमानन कंपनियों में शामिल 'चाइना ईस्टर्न एयरलाइन' ने सोमवार को हुए हादसे के बाद अपने सभी बोईंग 737-800 विमानों की उड़ानें रद्द कर दी हैं. इसके साथ ही विमानन कंपनी ने अपनी वेबसाइट का रंग बदलकर काला कर दिया है. समाचार पोर्टल 'द पेपर' के अनुसार, गुआनझो बाईयुन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक कर्मचारी ने बताया कि कुनमिंग से गुआनझो जा रहा विमान एमयू 5735 अपने गंतव्य पर नहीं पहुंचा. इस विमान को स्थानीय समयानुसार दोपहर 1:10 मिनट पर कुनमिंग से उड़ान भरनी थी और दोपहर 2:52 बजे गुआनझो पहुंचना था, लेकिन अब बाईयुन हवाई अड्डे के ऐप पर इसे लापता बताया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.