नई दिल्ली : टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics) में देश का गौरव बढ़ाने वाले वाले पदकवीर भारतीय एथलीट आज स्वदेश लौटेंगे. मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों का सम्मान समारोह होटल अशोका में किया जाएगा. वहीं, इससे पहले यह कार्यक्रम मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम (Major Dhyan Chand National Stadium) में होने वाला था, लेकिन खराब मौसम के चलते स्थान बदलने का निर्णय लिया गया.
खिलाड़ियों से मिल सकते हैं पीएम मोदी
जानकारी के मुताबिक, भारतीय एथलीटों (Indian athletes) का सम्मान समारोह कार्यक्रम शाम 6.30 बजे शुुरू होगा. कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खिलाड़ियों से रूबरू हो सकते हैं.
पढ़ें : ओलंपिक की समाप्ति, पहली बार पीएम करेंगे यूएनएससी की अध्यक्षता, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज
भारत ने जीते गोल्ड समेत सात पदक
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में कुल सात मेडल जीते है. इनमें नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में गोल्ड, मीरा चानू ने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर, रवि दहिया ने कुश्ती में सिल्वर, पी वी सिंधू ने बैडमिंटन में ब्रॉन्ज, लवलीना बारगोहेन ने मुक्केबाजी में ब्रॉन्ज, बजरंग पूनिया ने कुश्ती में ब्रॉन्ज और पुरूष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज जीता है.