ETV Bharat / bharat

जनवरी से मार्च के बीच सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 71 फीसदी बढ़ी: रिपोर्ट - Home sales up 71 percent

संपत्ति के बारे परामर्श देने वाली कंपनी एनारॉक (Property consulting company Anarock) ने कहा है कि जनवरी से मार्च के बीच देश के सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 71 प्रतिशत (Home sales up 71 percent) बढ़कर 99550 इकाई पहुंच गई जो 2015 के बाद से किसी तिमाही में हुई सर्वाधिक बिक्री है.

Home sales
संपत्ति
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 3:54 PM IST

नई दिल्ली: हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से मार्च के बीच सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 71 फीसदी (Home sales up 71 percent) बढ़ी है. प्रॉपर्टी कंसल्टेट एनारॉक (Property consulting company Anarock) ने कहा कि आवास ऋण पर कम ब्याज दरें और अपना घर पाने को लेकर बढ़ती रूचि के कारण घरों की मांग में वृद्धि देखी गई है.

कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार एक साल पहले दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में इस अवधि में 58290 आवासीय संपत्तियों की बिक्री हुई थी। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 90860 इकाई था. एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि वर्ष 2022 के पहले तीन महीने में आवासीय बाजार में तेजी का रूख बना रहा. बिक्री में तिमाही के आधार पर वृद्धि करीब 10 फीसदी और सालाना आधार पर 71 फीसदी रही. यह आंकड़ा 2015 के बाद से किसी तिमाही में हुई बिक्री में सर्वाधिक है.

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान लोगों में अपना घर होने की इच्छा बढ़ी है, वे यह भी जानते हैं कि घरों की कीमतें बढ़ेंगी. यही कारण है कि घरों की बिक्री का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ों के अनुसार हैदराबाद में जनवरी से मार्च 2022 के बीच 13140 घर बिके, यह आंकड़ा एक वर्ष पहले इसी अवधि में 4,440 इकाई था. दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री का आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा 18835 इकाई रहा जो एक साल पहले 8790 था. मुंबई महानगर क्षेत्र में घरों की बिक्री पिछले वर्ष की 20350 इकाइयों की तुलना में 43 फीसदी बढ़कर 29130 इकाई रही.

यह भी पढ़ें- 'बेटी को बोझ' बताने पर भड़कीं स्मृति, जवाब में कहा- ये नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार है

बेंगलुरु में 55 फीसदी वृद्धि के साथ 13450 इकाई, पुणे में 33 फीसदी वृद्धि के साथ 14020 इकाई, चेन्नई में 75 फीसदी वृद्धि के साथ 4985 मकान बिके. कोलकाता में जनवरी-मार्च 2022 में 5990 घर बिके जो एक साल पहले बिके 2680 घरों के मुकाबले दोगुना है. एनारॉक ने कहा कि शीर्ष सात शहरों में नई आवासीय इकाइयों की आपूर्ति 43 फीसदी बढ़कर 89150 इकाई रही जो एक साल पहले 62130 इकाई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि शीर्ष सात शहरों में आवासीय संपत्तियों की औसत कीमत दो से पांच फीसदी बढ़ी हैं.

नई दिल्ली: हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार जनवरी से मार्च के बीच सात प्रमुख शहरों में घरों की बिक्री 71 फीसदी (Home sales up 71 percent) बढ़ी है. प्रॉपर्टी कंसल्टेट एनारॉक (Property consulting company Anarock) ने कहा कि आवास ऋण पर कम ब्याज दरें और अपना घर पाने को लेकर बढ़ती रूचि के कारण घरों की मांग में वृद्धि देखी गई है.

कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार एक साल पहले दिल्ली-एनसीआर, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई में इस अवधि में 58290 आवासीय संपत्तियों की बिक्री हुई थी। पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 90860 इकाई था. एनारॉक के चेयरमैन अनुज पुरी ने कहा कि वर्ष 2022 के पहले तीन महीने में आवासीय बाजार में तेजी का रूख बना रहा. बिक्री में तिमाही के आधार पर वृद्धि करीब 10 फीसदी और सालाना आधार पर 71 फीसदी रही. यह आंकड़ा 2015 के बाद से किसी तिमाही में हुई बिक्री में सर्वाधिक है.

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान लोगों में अपना घर होने की इच्छा बढ़ी है, वे यह भी जानते हैं कि घरों की कीमतें बढ़ेंगी. यही कारण है कि घरों की बिक्री का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. आंकड़ों के अनुसार हैदराबाद में जनवरी से मार्च 2022 के बीच 13140 घर बिके, यह आंकड़ा एक वर्ष पहले इसी अवधि में 4,440 इकाई था. दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री का आंकड़ा दोगुने से भी ज्यादा 18835 इकाई रहा जो एक साल पहले 8790 था. मुंबई महानगर क्षेत्र में घरों की बिक्री पिछले वर्ष की 20350 इकाइयों की तुलना में 43 फीसदी बढ़कर 29130 इकाई रही.

यह भी पढ़ें- 'बेटी को बोझ' बताने पर भड़कीं स्मृति, जवाब में कहा- ये नरेंद्र दामोदर दास मोदी की सरकार है

बेंगलुरु में 55 फीसदी वृद्धि के साथ 13450 इकाई, पुणे में 33 फीसदी वृद्धि के साथ 14020 इकाई, चेन्नई में 75 फीसदी वृद्धि के साथ 4985 मकान बिके. कोलकाता में जनवरी-मार्च 2022 में 5990 घर बिके जो एक साल पहले बिके 2680 घरों के मुकाबले दोगुना है. एनारॉक ने कहा कि शीर्ष सात शहरों में नई आवासीय इकाइयों की आपूर्ति 43 फीसदी बढ़कर 89150 इकाई रही जो एक साल पहले 62130 इकाई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि शीर्ष सात शहरों में आवासीय संपत्तियों की औसत कीमत दो से पांच फीसदी बढ़ी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.